
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में स्थित IIT जोधपुर में आयोजित जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करके नकल करने की कोशिश कर रहे एक अभ्यर्थी को सुरक्षा अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
मामला बुधवार का है, जब IIT जोधपुर में जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा अधिकारियों को परीक्षार्थी जतिन कुमार (24) पुत्र बालकृष्ण, निवासी भालोर, पानीपत की हरकतों पर संदेह हुआ। तलाशी लेने पर उसके पास ब्लूटूथ डिवाइस पाया गया, जिससे वह नकल करने की कोशिश कर रहा था। तुरंत ही परीक्षा निरीक्षकों ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने पर करवड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अभ्यर्थी को डिटेन कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट और ब्लूटूथ डिवाइस जब्त कर लिए। सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट के आधार पर करवड़ थाने में सार्वजनिक परीक्षा (अनैतिक साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें… सूरतगढ़ में 8 साल के बच्चे की फिल्मी साजिश! झूठी कहानी से पुलिस भी रह गई दंग
मंडोर एसीपी और जांच अधिकारी नगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस नकल की घटना में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं। पुलिस IIT जोधपुर प्रशासन से भी परीक्षा में सुरक्षा मानकों और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटा रही है।
इस तरह की घटनाएं परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं। तकनीकी नकल के मामलों में ब्लूटूथ, स्मार्ट डिवाइसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का बढ़ता उपयोग एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। प्रशासन को अब सख्त निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था अपनाने की जरूरत है, ताकि परीक्षा प्रणाली की निष्पक्षता बनी रहे और योग्य उम्मीदवारों को न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें… जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा खुलासा! बैंकॉक से आए यात्रियों के पास मिले सांप और बिच्छू
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।