जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आई फ्लाइट के दो यात्रियों से सांप, बिच्छू और मकड़ियां बरामद कीं। पहली बार सामने आया ऐसा तस्करी का मामला, जानें पूरी खबर।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर एयरपोर्ट पर आए दिन हम सोने की तस्करी के कई मामले सुनते हैं। लेकिन अब राजस्थान के इसी एयरपोर्ट के जरिए सांप और बिच्छू की भी तस्करी होने लगी है। विदेश से यह जयपुर एयरपोर्ट पर लाए जा रहे हैं। बैंकॉक से आई एक फ्लाइट के दो यात्रियों से जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने अलग-अलग प्रजाति के सांप,मकड़ियां और बिच्छू भी बरामद किए हैं। फिलहाल दोनों यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।
कैसे पकड़ी गई तस्करी?
कस्टम ऑफिसर्स के अनुसार आज बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर दो यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के 7 डिब्बे मिले। जिनमें सांप,बिच्छू और मकड़ियां थी। हालांकि इस बारे में दोनों यात्रियों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि यह डिब्बे उनके सामान में कैसे आए।
ये भी पढ़ें…महाकुंभ 2025: बिना टिकट के भी जा सकते हैं संगम स्नान, यहां मिल रही फ्री बस सेवा
नशे के लिए हो रही है तस्करी?
हालांकि अभी तक इनकी तस्करी के असल कारणों पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि नशे के लिए इनकी तस्करी की गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार सांप के जहर से पाउडर तैयार होता है जिसे ड्रिंक के साथ मिलाकर पिया जाता है तो नशा होने लगता है। नशे की मात्रा ज्यादा हो तो उसका असर पूरे दिन भी रहता है।
किन प्रजातियों के थे सांप?
कस्टम ऑफिसर्स ने अभी तक यह नहीं बताया कि आखिर यह सांप किस प्रजाति के थे लेकिन माना जा रहा है कि यह कोबरा, कॉमन क्रेट जैसी प्रजाति के सांप हो सकते हैं। संभवतया यह पहला ही मामला होगा जब राजधानी जयपुर में इस तरह की तस्करी का माल पकड़ा गया हो। दरअसल देश में वैसे तो कई एयरपोर्ट है लेकिन आज भी तस्कर सोने सहित अन्य चीजों की तस्करी के लिए जयपुर एयरपोर्ट के रास्ते ज्यादा आना पसंद करते हैं, क्योंकि यहां बाकी एयरपोर्ट की तुलना में सुरक्षा एजेंसियों के कार्मिक काफी कम रहते हैं।
ये भी पढ़ें…महाकाल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की मिनीबस ट्रक से टकराई, 6 की मौत, 16 घायल
