भाई रोजाना बहन से बनाता संबंध, मामा की जगह बन गया बाप...किसी को पता भी नहीं

Published : Dec 03, 2024, 11:38 AM IST
Nagaur News

सार

नागौर में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ही भाई ने रेप किया। लड़की के गर्भवती होने पर यह घिनौना कृत्य सामने आया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नागौर. दुनिया में यदि सबसे पवित्र रिश्ता कोई माना जाता है तो वह भाई और बहन का होता है लेकिन राजस्थान के नागौर जिले में इसी रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ उसके भाई द्वारा ही रेप किया गया। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की प्रेग्नेंट हो गई। पीड़िता के पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

7 महीने तक आरोपी भाई अपनी बहन से करता रहा रेप

पूरा मामला नागौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का है। जहां पर एक नाबालिग लड़की के परिवार के भाई ने ही उसके साथ किया। करीब 7 महीने तक आरोपी भाई पीड़िता के साथ रेप करता रहा। लेकिन डर के चलते नाबालिग यह बात किसी को भी नहीं बता सकी। लेकिन रेप के दौरान ही नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई।जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो घरवालों के सामने पूरी सच्चाई यही।

पीड़िता ने एक बच्चे को भी दिया जन्म, मामा की जगह बना बाप

पीड़िता को लंबे समय से पेटदर्द की शिकायत हो रही थी। उसने इस बारे में अपने घरवालों को भी बताया। इसके बाद घर वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने डिलीवरी करवाई। पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया। यह देखकर सभी लोग दंग रह गए। जब नाबालिग से उसके घरवालों ने बातचीत की तो पूरा मामला पता चला। परिवार के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया।

आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी

मामला दर्ज होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि प्रदेश में रिश्तेदारों द्वारा रेप करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। संभवतया यह पहला ही मामला होगा जब भाई द्वारा बहन के साथ रेप किया गया हो।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप