राजस्थान के नागौर जिले में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। डेगाना शहर में लोग भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाल रहे थे। तभी पीछे से बोलेरो गाड़ी आई और उनको रौंदते हुए निकल गई।
नागौर. देशभर में आज विश्वकर्मा जयंती के मौके पर भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा निकाली जा रही है। लेकिन राजस्थान के नागौर जिले में इस दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां रैली में एक बोलोरे गाड़ी बेकाबू हो गई और दर्जनों लोगों को कुचलते हुए निकल गई। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चार से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया था, जिससे वो बेहोश हो गया और यह हादसा हो गया।
पीछे से आई कार जब लोगों के ऊपर से निकली
दरअसल, यह हादसा डेगाना शहर में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुआ। जब लोग मुख्य बाजार में रैली निकाल रहे थे तभी तेज स्पीड में एक बोलेरो गाड़ी आई और भीड़ को कुचलती निकल गई। लेकिन गाड़ी आगे जाकर एक दीवार से टकरा गई और रूक गई। उग्र भीड़ ने जाकर चालक को देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। खबर लगते ही मौके पर डीएसपी रामेश्वरलाल सहारण एवं तहसीलदार संजय कुमार मौके पर पहुंचे। किसी तरह पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत कराया।
दिल दहला देगा यह वीडियो