
Nagaur to Jodhpur NH 62 : राजस्थान के नागौर से जोधपुर तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 (NH-62) के नागौर-जोधपुर खंड को अब फोरलेन में बदला जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 1394 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत नागौर बायपास से जोधपुर जिले के नेतड़ा गांव तक की 87.63 किलोमीटर लंबी सड़क को पेव्ड शोल्डर के साथ फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा। साथ ही बावड़ी कस्बे में 6.55 किमी लंबा बायपास भी बनाया जाएगा, जो क्षेत्रीय यातायात को शहर के बाहर डायवर्ट करने में सहायक होगा। पीडब्ल्यूडी एनएच के एक्सईएन दीपक परिहार ने बताया कि यह प्रोजेक्ट नागौर के अमरपुरा से गोगेलाव होते हुए चिमरानी, खरनाल, खींवसर, सोयला, रातड़ी, खेड़ापा, बावड़ी और नेतड़ा तक की कनेक्टिविटी को मजबूती देगा। अभी यह हिस्सा दो लेन का है, जिसे अपग्रेड कर फोरलेन बनाया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में 15 वर्षों तक रखरखाव का प्रावधान भी शामिल है, जिससे सड़क की गुणवत्ता लंबे समय तक बनी रहेगी। यातायात भार को देखते हुए यह परियोजना बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस खंड पर भारी वाहनों की संख्या अधिक है, खासतौर पर सीमेंट उद्योग और चूना खनन क्षेत्रों से जुड़े ट्रैफिक के लिए यह फोरलेन विकास का इंजन बन सकता है। बावड़ी बायपास बनने से स्थानीय ट्रैफिक को राहत मिलेगी और शहर की भीड़भाड़ से निजात मिलेगी। परियोजना की टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी, जिससे निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट नागौर व जोधपुर के लोगों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा के साथ-साथ आर्थिक विकास का द्वार भी खोलेगा। इस अपग्रेड से न केवल क्षेत्रीय आवागमन सुगम होगा, बल्कि इससे व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।