कलेक्ट्रेट के सामने नायब तहसीलदार ने लगाई फांसी, नोट में लिख गए मरने की वजह

करौली के सिटी पार्क में नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 26, 2024 1:17 PM IST / Updated: Oct 26 2024, 07:29 PM IST

करौली: कलक्ट्रेट के सामने स्थित सिटी पार्क में शनिवार सुबह एक पेड़ पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार (47) का शव लटका मिला, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में भेज दिया।

भरतपुर जिले के बैर तहसील रहने वाले थे

Latest Videos

पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि पार्क में एक शव लटका हुआ है। राजेन्द्र कुमार, जो भरतपुर जिले के बैर तहसील के बाई हलैना के निवासी थे, हाल ही में करौली में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त हुए थे।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने शव की पहचान के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी, और उनकी उपस्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद तहसीलदार महेन्द्र गुर्जर सहित अन्य अधिकारी भी चिकित्सालय पहुंचे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

5 दिन पहले ही करौली हुआ था तबादला

राजेंद्र के भाई अतर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पहले भरतपुर में तैनात थे।  उसके बाद काफी समय तक धौलपुर जिले में उन्होंने काम किया । 5 दिन पहले ही उनका तबादा करौली हुआ था।  तब 2 दिन बाद ही किराए का कमरा दिया था।  लेकिन आज सुसाइड कर लिया।  फिलहाल पुलिस और परिवार के लोग कारण नहीं बता पा रहे हैं।  सुसाइड नोट के बारे में पुलिस का कहना है की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

मरने से पहले बेटी के नाम छोड़ा सुसाइड नोट

राजेंद्र ने अपनी बेटी के नाम पर एक लेटर छोड़ा है । उसमें उनके चार बैंक खातों की डिटेल और परिवार के बारे में कुछ बातचीत लिखी है।  लेटर के अनुसार पुलिस का कहना है कि वह कुछ समय से बीमारी से परेशान थे।  हालांकि उसमें इसका जिक्र नहीं किया गया है , राजेंद्र की बेटी का नाम बुलबुल है।

 

यह भी पढ़ें-मंदिर जाता-तिलक लगाता, पूजा-पाठ करता, लेकिन सच जानकर रूह कांप जाएगी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की वसीयत का हुआ खुलासा, शांतनु से लेकर पेट डॉग 'TITO' तक सभी का रखा ख्याल
Cyclone Dana News Update: भारी बारिश और तूफान ने Odisha, Bengal में मचाई तबाही, देखें Video
खाकी ने जीता दिलः झाड़ियों में पड़ी बेटी के लिए भगवान बना सब इंस्पेक्टर, बनाया अपनी औलाद
सरकारी नौकरी: बढ़ गई कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पदों की संख्या, 10वीं पास भी फटाफट कर सकते हैं आवेदन
फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, सुना दी खरी-खरी । Farooq Abdullah on Pakistan