Rajasthan tiger video goes viral: राजस्थान के रणथंभौर में नवरात्रि से पहले माता के मंदिर में बाघ का शावक दिखा। लोगों ने इसे माता का आशीर्वाद माना। वीडियो वायरल!
Rajasthan wildlife encounter: नवरात्रि की शुरुआत से पहले ही माता के दरबार में बाघ के पहुंचने का अनोखा नजारा देखने को मिला। यह घटना राजस्थान के रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व की है, जहां एक बाघिन का शावक मंदिर के पास आकर कुछ देर तक बैठा रहा। यह दुर्लभ दृश्य कैमरे में कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के सिंहद्वार के पास बने माता के मंदिर में हाल ही में बाघिन सुल्ताना का एक शावक आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाघ ने पहले मंदिर के चबूतरे पर आराम किया, फिर वहां से उठकर मंदिर की ओर देखने लगा और बाद में जंगल की ओर चला गया।
इस अनोखे दृश्य को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनुप्रिया ने अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने बताया कि बाघ लगभग 20 मिनट तक मंदिर के आसपास ही घूमता रहा। इस दौरान वहां मौजूद लोग रोमांचित हो उठे और इस दुर्लभ नजारे को अपने कैमरों में कैद करने लगे।
टाइगर रिजर्व के रेंजर रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि यह घटना 19 मार्च की है। बाघ के मंदिर तक पहुंचने का यह दृश्य बेहद दुर्लभ था और इसे देखने के बाद लोगों में श्रद्धा और आस्था की भावना और बढ़ गई। कई लोगों ने इसे नवरात्रि से पहले माता का आशीर्वाद भी बताया।
रणथंभौर राजस्थान का एकमात्र टाइगर रिजर्व है, जहां आए दिन टाइगर और टाइग्रेस के मूवमेंट देखे जाते हैं। यहां टाइगर सफारी करवाई जाती है और हर साल हजारों विदेशी पर्यटक भी इस जंगल की खूबसूरती देखने के लिए आते हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे माता का चमत्कार मान रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाघ मंदिर के पास कुछ देर बैठा और फिर जंगल की ओर चला गया।
यह भी पढ़ें: Nagpur violence: क्या नागपुर हिंसा सुनियोजित थी? बीजेपी विधायक ने कर दिया बड़ा खुलासा!