
Khatu Shyam road accident: राजधानी के नजदीक कोटपूतली में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
दिल्ली से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं का सफर अचानक मातम में बदल गया। हाईवे पर उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में कार में बैठे तीन लोगों की जान चली गई, जबकि अन्य श्रद्धालु जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
हादसे में जिन तीन श्रद्धालुओं की जान गई, उनके नाम इस प्रकार हैं:
इस दर्दनाक हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। घायलों की कराह सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद के लिए आगे आए। उन्होंने एम्बुलेंस को फोन किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में ये नाम शामिल हैं:
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यह कोई पहला हादसा नहीं है। तेज रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण हर साल सैकड़ों जानें चली जाती हैं। पुलिस हादसे की असली वजह जानने में जुटी है और ट्रेलर ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार में फंसे मृतकों के शवों को निकालना बेहद मुश्किल था। घायलों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे में जिन घरों के चिराग बुझ गए, वहां मातम पसरा हुआ है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्या है AIBE का चक्कर? जिसके कारण राजस्थान में वकीलों की प्रैक्टिस पर लगाई रोक
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।