NEET में 667 नंबर, AIIMS में दाखिला… लेकिन असली हीरो निकला ‘डमी’, अब दोनों पहुंचे जेल

Published : Jun 06, 2025, 10:43 AM IST
neet 2020 fraud aiims jaipur dummy candidate sachin ajit gaura arrest

सार

AIIMS Jodhpur admission scam: राजस्थान में NEET परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर! डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाला और AIIMS में सीट हासिल करने वाला दोनों गिरफ्तार। क्या है पूरा मामला?

Rajasthan NEET exam fraud: एक तरफ जहां लाखों छात्र सालों मेहनत करके NEET जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करते हैं, वहीं राजस्थान के जयपुर में मेडिकल एंट्रेंस की दुनिया में एक ऐसा खेल उजागर हुआ है, जिसने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भरतपुर मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे अजीत गौरा को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसने 2020 में डमी कैंडिडेट बनकर NEET परीक्षा दी थी और पूरे 700 में से 667 अंक हासिल कर लिए थे। लेकिन ये नंबर और AIIMS में दाखिला मिला किसी और को, अजीत का गांव का ही साथी, सचिन गौरा।

डमी कैंडिडेट बनकर बैठा एग्जाम में, सीट मिली AIIMS जोधपुर में

जांच में सामने आया है कि जयपुर के पास स्थित चौमूं के कचौलिया गांव का रहने वाला सचिन गौरा असल में परीक्षा देने नहीं गया था। उसके स्थान पर उसके ही गांव के अजीत गौरा ने उसका एडमिट कार्ड लेकर NEET परीक्षा दी। फोटो और डिटेल्स सचिन की थीं, लेकिन परीक्षा दी अजीत ने। इस हाई स्कोर (667/700) की बदौलत सचिन को AIIMS जोधपुर में MBBS में दाखिला मिल गया, और किसी को भनक तक नहीं लगी।

गांव के युवक ने खोला राज, SOG से लेकर पुलिस तक हड़कंप

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव के ही युवक भीमराव गौरा ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत SOG को भेजी। जांच आगे बढ़ी और 15 मई को चौमूं थाने में FIR दर्ज कर दी गई। जयपुर वेस्ट के सहायक पुलिस आयुक्त अशोक चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू हुई और पहले AIIMS जोधपुर से पढ़ाई कर रहे सचिन गौरा को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार रात पुलिस भरतपुर पहुंची, जहां अजीत गौरा को भी स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया।

पहले भी इसी कॉलेज से जुड़ा है फर्जीवाड़े का रिकॉर्ड

यह पहला मामला नहीं है जब भरतपुर मेडिकल कॉलेज फर्जीवाड़े को लेकर सुर्खियों में आया हो। इससे पहले भी कुमार मंगल और दीपेन्द्र कुमार नामक छात्रों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। दोनों पर भी डमी कैंडिडेट के ज़रिए परीक्षा देने का आरोप है। अब शक जताया जा रहा है कि यह कोई एक-दो छात्रों का व्यक्तिगत मामला नहीं, बल्कि संगठित रैकेट हो सकता है जो मेडिकल सीटों की दलाली करता है।

पूरे नेटवर्क की हो रही है जांच, हो सकते हैं और खुलासे

फिलहाल जयपुर पुलिस सचिन और अजीत दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है। मोबाइल रिकॉर्ड, वित्तीय लेन-देन और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल है। NEET जैसी परीक्षा में इस तरह की सेंध से न केवल मेडिकल एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठते हैं, बल्कि उन लाखों छात्रों की मेहनत भी दांव पर लगती है, जो ईमानदारी से तैयारी करते हैं।

यह भी पढ़ें: NEET के लिए अब कोटा नहीं, अब ये शहर बन रहा एजुकेशन हब, फीस कम और सुसाइड भी नहीं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में