NEET UG 2023 Result: कोटा की बेटी का संघर्ष रुला देगा, भूखे पेट रही, पिता की मौत के बाद घर नीलाम!...फिर भी पास की नीट
NEET UG 2023 Result: नीट यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है। राजस्थान के हजारों छात्रों ने सफलता हासिल की है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कोटा की रहने वाली लड़की प्रेरणा की की हो रही है। जिसका संघर्ष ऐसा है कि किसी की आंख में भी आंसू ला दे.....
Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 14, 2023 7:02 AM IST / Updated: Jun 14 2023, 01:15 PM IST
यह कहानी राजस्थान के कोटा के महावीर नगर की रहने वाली लड़की प्रेरणा की। जिसके पिता ब्रजराज सिंह टैक्सी चलाने का काम करते थे। लेकिन 4 साल पहले उनकी मौत हो गई। परिवार में केवल प्रेरणा के पिता ही कमाने वाले थे।
पिता की मौत के बाद परिवार में खाने के लाले पड़ गए। समझ नहीं आ रहा था कि वह पेट की जुगाड़ करे या पढ़ाई। हालांकि कई बार रिश्तेदारों ने मदद भी की, लेकिन हालात इस कदर भी हुए कि प्रेरणा और उसके भाई बहनों ने चटनी और रोटी खाकर पेट भरना पड़ा।
बता दें कि प्रेरणा के पिता ने घर लोन लेकर बनाया था। लेकिन पिता की मौत होने के बाद करीब 27 लाख रुपए का लोन बताया था। परिवार के लिए यह लोन चुकाना भी मुश्किल हो चुका था। हालांकि इस दौरान रिश्तेदारों ने भी लाखों रुपए की मदद की।
रिश्तेदारों की मदद करने के बाद भी लोन का रुपए बकाया बना हुा था। ऐसे में बैंक वालों ने घर को नीलाम करने और घर को खाली करने के लिए नोटिस भी दे दिया। लेकिन इसके बावजूद भी प्रेरणा ने इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया और लगातार घर में रहकर नीट की तैयारी करती रही। हालांकि इस दौरान कोचिंग ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया।
परिवार में मेंबर ज्यादा होने के चलते घर का एरिया भी कम था, जहां बैठने की जगह भी ठीक नहीं थी। ऐसे में प्रेरणा के लिए चैलेंज था कि वह शोर-गुल जैसी जगह कैसे पढ़ाई करे। लेकिन उसने वहीं बैठकर स्डडी की और अब राजस्थान की इस बेटी ने नीट के एग्जाम में 685 अंक हासिल किए हैं। इतना ही नहीं प्रेरणा के भाई का भी पहले एमएनआईटी में चयन हो चुका है।