NEET टॉपर महेश कुमार को मिलेंगे 51 लाख रुपए, न CM न सरकार फिर कौन दे रहा इतना कैश?

Published : Jun 17, 2025, 10:28 AM IST
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma meets NEET-UG 2025 topper Mahesh Kumar  (Photo/X@BhajanlalBjp)

सार

Success Story of NEET Topper Mahesh Kumar : सीकर के महेश कुमार ने नीट 2025 में ऑल इंडिया टॉपर बनकर इतिहास रच दिया है। उन्हें 51 लाख का इनाम मिलेगा। शिक्षा नगरी सीकर में जश्न का माहौल।

Success Story of NEET Topper Mahesh Kumar राजस्थान: नीट 2025 के नतीजों में ऑल इंडिया टॉपर बने महेश कुमार ने शिक्षा नगरी सीकर का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। उनकी सफलता पर रविवार को गुरुकृपा कोचिंग संस्थान में दिनभर जश्न का माहौल रहा। छात्र की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए कोचिंग परिसर में विद्यार्थियों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सीकर कलेक्टर नीट टॉपर को बधाई देने पहुंचे

महेश कुमार की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भूवण भूषण यादव ने भी कोचिंग पहुंचकर छात्र को बधाई दी। दोनों अधिकारियों ने महेश के संघर्ष, अनुशासन और गुरुजनों के समर्पण को प्रेरणादायक बताया।

कौन देगा नीट टॉपर महेश कुमार को 51 लाख रुपए कैश?

कोचिंग संस्थान के निदेशक राजेश कुल्हरी ने बताया कि महेश को संस्थान की ओर से 51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यह परंपरा पिछले वर्ष के टॉपर सौरभ की तरह इस बार भी कायम रखी गई है।

महेश कुमार के घर बधाई देने वालों का लगा है तांता

नेताओं और समाज संगठनों ने किया सम्मान राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी महेश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक गोपाल शर्मा, राजेंद्र भाम्भू सहित कई जनप्रतिनिधियों ने कोचिंग पहुंचकर महेश को बधाई दी। सिन्धी समाज के अध्यक्ष नरेश सिन्धी ने महेश का समाज की ओर से अभिनंदन किया।

'कोचिंग की राजधानी' बनेंगी सीकर?

शिक्षा क्षेत्र के दिग्गजों की भी मौजूदगी सीकर की अन्य प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के संचालक भी इस समारोह में शामिल हुए। प्रिंस एज्युहब के जोगेंद्र सुंडा, केशवानंद संस्थान के रामनिवास ढाका, यूरो स्कूल के शिवराम चौधरी और प्रयास कोचिंग के परमेश्वर शर्मा जैसे नामी शिक्षाविदों ने छात्र को बधाई देकर सीकर की प्रतिभा पर गर्व जताया। इस सफलता ने एक बार फिर सीकर को 'कोचिंग की राजधानी' के रूप में स्थापित कर दिया है, जहां से राष्ट्रीय स्तर के टॉपर्स निकलना अब परंपरा बन गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल