Motivational story: बाल विवाह के बाद भी युवक का पढ़ाई के प्रति नहीं कम हुआ जुनून, घर छोड़ा और बना गांव का पहला डॉ.

Published : Jun 17, 2023, 08:54 PM ISTUpdated : Jun 17, 2023, 09:22 PM IST
success story

सार

कुछ दिन पहले ही NEET परीक्षा के रिजल्ट जारी किए है। जिनमें से कई छात्रों को सफलता मिली है। पास होने वाले स्टूडेंट ने कठिन परिस्थितियों में सफलता हासिक की है। ऐसी ही सक्सेस की कहानी है चित्तौड़गढ़ के युवक की जिसने घर छोड़ने के बाद पास की NEET एग्जाम।

कोटा (kota News). हाल ही में नीट परीक्षा का परिणाम आया है। परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की अलग-अलग कहानियां है। बहुत से छात्रों विपरीत परिस्थितियों में रहकर सफलता हासिल की। इसी तरह की कहानी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से है। जिले के ग्रामीण इलाके में जहां पढ़ाई को अभिशाप समझा जाता था उन जगहों से निकलकर एक छात्र ने इतना जुनून पैदा कर लिया कि वह डॉक्टर बनकर ही घर लौटा। 5 बार उसने सफलता हासिल करने की कोशिश की, लेकिन पांचवी बार में उसे सफलता मिल ही गई।

चित्तौड़गढ़ के युवक की NEET क्लीयर करने की गजब है कहानी

कहानी छात्र रामलाल विश्नोई की है जो चित्तौड़गढ़ जिले के घोसुंडा गांव का रहने वाला है। वह कुछ साल पहले गांव से भाग गया था और कोटा के एक कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। परिवार के संपर्क में रहा लेकिन वापस डॉक्टर बनकर ही लौटा। रामलाल विश्नोई ने 720 में से 635 अंक हासिल किए हैं। उसकी 12091 रैंक आई है।

बचपन में कराई शादी, पढ़ाई के जुनून में छोड़ा घर

रामलाल ने बताया कि जब वह छठी क्लास में था और करीब 11 साल का था तो परिवार ने उसकी शादी तय कर दी थी। इतनी कम उम्र में शादी के बारे में जरा भी जानकारी नहीं थी। परिवार में उत्सव का जैसा माहौल था और मैं भी खुश था क्योंकि नए कपड़े , नया खाना सब कुछ नया मिल रहा था । जब समझ की उम्र आई तो पता चला कि बहुत कम उम्र में शादी हो गई जो गलत था। उसकी पत्नी करीब 6 साल पहले अपने पीहर आई है। रामलाल ने बताया कि वह दसवीं तक पढ़ चुका था और आगे पढ़ना चाहता था, लेकिन पिता ने कहा था पढ़ाई पूरी हो चुकी है अब किसानी या काम धंधे पर ध्यान दें । लेकिन रामलाल ने अपनी जिद नहीं छोड़ी । इस कारण पिता ने उसे पीट भी दिया । बाद में वह घर छोड़कर भाग गया ।

घर छोड़कर कोटा पहुंचा NEET की तैयारी करने

कई दिनों तक इधर-उधर भटकता रहा। उसका सपना डॉक्टर बनने का था। वह सीधा कोटा जा पहुंचा इस बीच में लगातार अपनी पत्नी और परिवार के कुछ लोगों के संपर्क में रहा। कोटा में ही लगातार छह 7 साल पढ़ाई की और उसके बाद अब वह नीट परीक्षा पास करके ही वापस घर लौटा। रामलाल ने बताया कि जब पिता गांव में नहीं रहते थे , तब वह चुपचाप पत्नी से मिलने और परिवार से मिलने आता था। लेकिन फिर वापस लौट जाता था। उसका सपना था कि वह नीट परीक्षा पास करके ही घर लौटे। आखिर 5 बार की लगातार मेहनत के बाद उसे यह सफलता मिल ही गई है । परिवार में सब लोग खुश हैं। हाल ही में रामलाल पिता भी बना है ।

उसका कहना है कि पत्नी भी दसवीं क्लास तक पढ़ी लिखी है। जिस गांव से हम आते हैं उस गांव में दसवीं तक पढ़ना लिखना किसी डिग्री के बराबर है। पत्नी को कहा तो उसने मेरा साथ दिया और उसी के साथ के कारण आज मैं अपने सपने पूरे कर सका। अब जिम्मेदारी बनती है परिवार के सपने पूरा करने की , वही कर रहा हूं फिलहाल गांव में उत्सव का माहौल है।

इसे भी पढ़ें- पिता नरेगा मजदूर और बेटी NEET पास कर बनी डॉक्टर, मां बोली-सपने में नहीं सोचा था इतनी बड़ी खुशी मिलेगी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी