
NEET UG Result 2025 : आज शनिवार को देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (UG)-2025 का रिजल्ट जारी होते ही राजस्थान ने एक बार फिर मेडिकल क्षेत्र में अपनी ताकत साबित कर दी है। इस साल देशभर की टॉप-15 रैंकिंग में 7 छात्र राजस्थान से हैं। सबसे बड़ी उपलब्धि हनुमानगढ़ के महेश कुमार ने हासिल की, जिन्होंने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
महेश कुमार ने सीकर की प्रसिद्ध गुरुकृपा कोचिंग से तैयारी की और कठिन परिश्रम के दम पर यह सफलता पाई। उनका सपना अब AIIMS दिल्ली से एमबीबीएस करने का है और भविष्य में वे रेडियोलॉजी में विशेषज्ञता प्राप्त करना चाहते हैं।
कोटा बना सफलता की भूमि NEET की तैयारी के लिए देशभर के छात्रों का भरोसा कोटा पर कायम है। इस बार भी कोटा से पढ़े तीन छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। दिल्ली के मृणाल किशोर झा को चौथी, चंडीगढ़ के केशव मित्तल को सातवीं और अहमदाबाद के भव्य झा को आठवीं रैंक मिली है। ये सभी छात्र कोटा के प्रतिष्ठित एलेन कोचिंग से पढ़े हैं।
नियमितता और आत्मविश्वास मृणाल किशोर झा ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने कहा, "मैंने समय का सदुपयोग किया और हर विषय को समय पर पूरा करने की कोशिश की। जब कभी भी कोई परेशानी आती, तो माता-पिता से सलाह लेता और उनकी बात मानता।"
NCERT पर फोकस केशव मित्तल ने बायोलॉजी की NCERT किताब को 10 से 12 बार पढ़ा। उनका मानना है कि अधिक समय तक पढ़ने से बेहतर है कि जो भी पढ़ो, पूरी एकाग्रता से पढ़ो। पहले JEE में भी उन्होंने बेहतरीन स्कोर किया था और अब NEET में सातवीं रैंक लाकर अपनी मेहनत को साबित कर दिया।
महेश, मृणाल और केशव के अलावा तनव (13वीं रैंक), सौम्य शर्मा (14वीं रैंक) और मानवेंद्र सिंह राजपुरोहित (15वीं रैंक) भी टॉपर्स की सूची में शामिल हैं। ये सभी छात्र राजस्थान के अलग-अलग जिलों से हैं और देशभर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।
रिकॉर्ड तोड़ परीक्षा NEET 2025 में इस बार 20.8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। हालांकि, यह पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी यह भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बनी हुई है। परीक्षा 4 मई को देश के 548 शहरों में 5453 सेंटरों पर आयोजित की गई थी।
राजस्थान के छात्रों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मेहनत, सही मार्गदर्शन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। सीकर और कोटा जैसे शैक्षणिक हब ने देश को मेडिकल क्षेत्र के लिए नए सितारे दिए हैं। NEET 2025 के ये नतीजे आने वाले छात्रों को प्रेरणा देने का काम करेंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।