रेलवे का आ रहा नया नियम, अब रेलवे स्टेशन पर सिर्फ इन लोगों को मिलेगी एंट्री

Published : May 27, 2025, 05:27 PM ISTUpdated : May 27, 2025, 05:29 PM IST
New rule of railway  Only passengers confirmed tickets will be allowed entry into station

सार

indian railway latest news रेलवे स्टेशनों पर अब सिर्फ़ कंफ़र्म टिकट वालों को एंट्री! मेट्रो की तरह एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लागू होगा, प्लेटफ़ॉर्म टोकन की भी व्यवस्था। सुरक्षा और भीड़ कम करने का नया कदम।

indian railway latest news : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर भी एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लागू किया जाएगा। इस नए सिस्टम के तहत केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री ही स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकेंगे।

देश के इन रेलवे स्टेशन पर लागू होगा एक्सेस कंट्रोल सिस्टम

रेलवे सूत्रों के अनुसार, देश के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर यह सिस्टम चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश के लिए टिकट स्कैन कराना होगा। स्कैनर मशीन पर कंफर्म टिकट दिखाने पर ही गेट खुलेगा और यात्री अंदर जा सकेगा।

यदि कोई यात्री केवल किसी को छोड़ने या लेने प्लेटफॉर्म तक जाना चाहता है, तो उसे निर्धारित शुल्क देकर प्लेटफॉर्म टोकन लेना होगा। वहीं, स्टेशन परिसर में हाई-टेक फेस रिकॉग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे, जो हर व्यक्ति की निगरानी करेंगे।

इस सिस्टम से रेलवे को होगा यह फायदा

इस सिस्टम के लागू होने से अनधिकृत लोगों की एंट्री पर रोक लगेगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, स्टेशन पर बैग चोरी, अवैध टिकटिंग और भीड़-भाड़ से होने वाली अव्यवस्थाओं पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।

सुरक्षा के लिहाज से रेलवे का यह अहम फैसला

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यह नई व्यवस्था सुरक्षा के लिहाज से अहम साबित होगी। साथ ही इससे ट्रेनों में अनधिकृत चढ़ाई रोकने और टिकट जांच में पारदर्शिता आएगी। फिलहाल उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों की सूची तैयार की जा रही है और रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची