रेल यात्री कृप्या ध्यान दें...1 जनवरी से इन ट्रेनों में बड़ा बदलाव, देखें लिस्ट

Published : Dec 09, 2024, 06:20 PM IST
North Western Railway

सार

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में स्थाई बदलाव किया है। 1 जनवरी से 9 ट्रेनों और 2, 3, और 5 जनवरी से 3 ट्रेनों के रूट बदलेंगे। यह बदलाव यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली लंबी दूरी की 12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में स्थाई बदलाव किया है। यह बदलाव पहले अस्थाई रूप से लागू था, लेकिन अब इसे स्थाई कर दिया गया है। नए साल की शुरुआत से इन ट्रेनों का संचालन बदले हुए टर्मिनल स्टेशनों से होगा। यह कदम रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि इन 12 ट्रेनों में से 9 ट्रेनों का बदलाव 1 जनवरी से प्रभावी होगा, जबकि शेष 3 ट्रेनों का स्थाई संचालन 2, 3 और 5 जनवरी से होगा।

इन ट्रेनों में हुए यह प्रमुख बदलाव

1. प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन (12403/12404)

अब यह ट्रेन 1 जनवरी से स्थाई रूप से प्रयागराज-लालगढ़ के बीच संचालित होगी।

2. बीकानेर-पुरी ट्रेन (20471/20472)

5 जनवरी से यह ट्रेन लालगढ़-पुरी के बीच चलेगी।

3. बीकानेर-दादर ट्रेन (14707/14708)

यह ट्रेन 1 जनवरी से लालगढ़-दादर के बीच संचालित होगी।

4. जोधपुर-जम्मूतवी ट्रेन (19225/19226)

अब यह ट्रेन भगत की कोठी-जम्मूतवी के बीच चलेगी।

5. इंदौर-जोधपुर ट्रेन (12465/12466)

यह ट्रेन अब 1 जनवरी से इंदौर-भगत की कोठी के बीच चलेगी।

6. जोधपुर-दादर ट्रेन (14807/14808)

3 जनवरी से यह ट्रेन जोधपुर-दादर के बीच स्थाई रूप से संचालित होगी।

यात्री सुविधाओं में सुधार

इस बदलाव से रेलवे के उपनगरीय स्टेशन मजबूत होंगे और यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह कदम यात्रियों की सुविधा और परिचालन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

रेलवे के इस निर्णय से न केवल यात्री सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि स्टेशनों की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन शेड्यूल और नए टर्मिनल स्टेशनों की जानकारी अवश्य जांच लें।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद