NSG कमांडो की दर्दनाक मौत: 5 महीने पहले पड़ोसियों ने गोली मारकर काट दिया था पैर

राजस्थान के भरतपुर में एक NSG कमांडो की मौत हो गई। बता दें कि कमांडो को जमीनी विवाद में 5 महीने पहले गोली लग गई थी। उस वक्त जवान छुट्टी पर घर आया था, लेकिन पड़ोसियों ने पैर पर कुल्हाड़ी और बंदूक से हमला कर दिया था।

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर के सेवर थाना इलाके में गढ़ी जालिम में 23 अक्टूबर 2024 को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद हुआ था। यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई। इस घटना में एनएसजी कमांडो बब्लेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी अब 5 महीने बाद इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में पोस्टेड था भरतपुर का जवान

दरअसल, बब्लेश जम्मू कश्मीर के कुलगाम में पोस्टेड था। वह छुट्टियों पर आया हुआ था। इसी दौरान पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया था। बब्लेश की पत्नी भूरो ने बताया कि भरतपुर के रहने वाले राजेंद्र से उन्होंने 2 साल पहले 4 बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन की बाउंड्री को लेकर गांव के पड़ोसी लक्खो, राजवीर सहित कई अन्य से परिवार का विवाद हुआ था।

Latest Videos

पहले गोली मारी फिर कुल्हाड़ी से काट दिया पैर

अक्टूबर महीने में जब पति बब्लेश छुट्टी आए हुए थे तो वह जमीन की तरफ जा रहे थे। ऐसे में राजवीर सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पहले तो गोलियां चलाई गई और फिर बब्लेश के पैर पर भी कुल्हाड़ी से वार किया गया। घटना में बब्लेश के शरीर में तीन गोलियां लगी थी। जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट था कमांडो

 भरतपुर में इलाज होने के बाद बब्लेश को दिल्ली में आर्मी के आरआर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जहां उसका इलाज जारी था। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rajya Sabha: 'नई लाशें जलाने के लिए आपने गड़े मुर्दे उखाड़ दिए' Aurangzeb पर Sanjay Raut ने क्या कहा
'औरंगजेब को हीरो मानने वालों को...', Manoj Tiwari ने देश के मुसलमानों को लेकर क्या कहा
'साहब! पत्नी-3 बच्चों को गोली मार दी है', फोन पर शख्स की बातें सुन पुलिसवाले SHOCKED । Saharanpur
नागपुर हिंसाः 'दंगाइयों को सबक सिखाने तक शांत नहीं बैठेंगे', Devendra Fadnavis
आरक्षण को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक सरकार को Chaudhary Ifraheem Husain ने जमकर धोया