NSG कमांडो की दर्दनाक मौत: 5 महीने पहले पड़ोसियों ने गोली मारकर काट दिया था पैर

Published : Mar 18, 2025, 06:36 PM IST
NSG commando bablesh dies

सार

राजस्थान के भरतपुर में एक NSG कमांडो की मौत हो गई। बता दें कि कमांडो को जमीनी विवाद में 5 महीने पहले गोली लग गई थी। उस वक्त जवान छुट्टी पर घर आया था, लेकिन पड़ोसियों ने पैर पर कुल्हाड़ी और बंदूक से हमला कर दिया था।

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर के सेवर थाना इलाके में गढ़ी जालिम में 23 अक्टूबर 2024 को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद हुआ था। यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई। इस घटना में एनएसजी कमांडो बब्लेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी अब 5 महीने बाद इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में पोस्टेड था भरतपुर का जवान

दरअसल, बब्लेश जम्मू कश्मीर के कुलगाम में पोस्टेड था। वह छुट्टियों पर आया हुआ था। इसी दौरान पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया था। बब्लेश की पत्नी भूरो ने बताया कि भरतपुर के रहने वाले राजेंद्र से उन्होंने 2 साल पहले 4 बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन की बाउंड्री को लेकर गांव के पड़ोसी लक्खो, राजवीर सहित कई अन्य से परिवार का विवाद हुआ था।

पहले गोली मारी फिर कुल्हाड़ी से काट दिया पैर

अक्टूबर महीने में जब पति बब्लेश छुट्टी आए हुए थे तो वह जमीन की तरफ जा रहे थे। ऐसे में राजवीर सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पहले तो गोलियां चलाई गई और फिर बब्लेश के पैर पर भी कुल्हाड़ी से वार किया गया। घटना में बब्लेश के शरीर में तीन गोलियां लगी थी। जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट था कमांडो

 भरतपुर में इलाज होने के बाद बब्लेश को दिल्ली में आर्मी के आरआर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जहां उसका इलाज जारी था। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी