पसंद की दुल्हन-सरकारी नौकरी…अच्छा परिवार, फिर क्यों शादी से पहले लड़के ने किया सुसाइड, रूला देगी वजह

Published : Mar 18, 2025, 05:43 PM IST
Lab assistant  government employee committed suicide before marriage

सार

Sawai Madhopur :राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में सरकारी लैब असिस्टेंट ने शादी से पहले आत्महत्या कर ली। जबकि लड़की उसकी पसंद की थी, और परिवार भी अच्छा  था, फिर भी यह कदम उठा लिया। युवक ने सुसाइड नोट में उसने जिंदगी से मुक्ति पाने की बात लिखी है। 

जयपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शादी के 27 दिन पहले एक सरकारी लैब असिस्टेंट ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर सुसाइड कर लिया। उसका जला हुआ शव मिला। लैब असिस्टेंट की डेड बॉडी के पास से पेट्रोल की बोतल, माचिस और एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सवाई माधोपुर जन्मा और दौसा में कर रहा था नौकरी

मृतक का नाम सुरेश कुमार रैगर है जो सवाई माधोपुर के मोरपा कुंडली गांव का रहने वाला है। वह  दौसा जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल मंडावरी में लैब असिस्टेंट के पद पर नौकरी कर रहा था। 25 साल के सुरेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरा शरीर जिंदगी जीने लायक नहीं है। इसलिए मैं मुक्ति पाना चाहता हूं। सुसाइड नोट में 17 मार्च की तारीख लिखी हुई है। जिसमें सुरेश ने लिखा है कि मुझे किसी से कोई भी शिकायत नहीं है। मुझे लगता है कि मेरा हित इसी में है कि अब मैं मुक्ति पा लूं। मेरी जिंदगी अच्छी नहीं रही। हीन भावना से ग्रसित रही। इसलिए मुझे कोई भी तकलीफ नहीं होगी। मैं इन सबके लिए सिर्फ अपनी किस्मत को जिम्मेदार मानता हूं।

जब इंडस्ट्रियल एरिया के पास मिली लाश तो…

सुरेश के पिता रामकिशोर ने बताया कि सुरेश 17 मार्च की सुबह 9 बजे के करीब घर से खाना खाकर स्कूल जाने की बात कह कर निकाला था। शाम को वह घर पर नहीं पहुंचा। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद आज सुबह बिंदरखां इंडस्ट्रियल एरिया के पास जला हुआ शव पड़ा मिला।

उधर परिवार शादी की तैयारी में लगा-उधर बेटे ने किया सुसाइड

रामकिशोर का आरोप है कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी तो हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस अब हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। बता दें कि मृतक सुरेश का 27 मार्च को टीका था और 14 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे। लेकिन अब बेटे की मौत की खबर के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची