पसंद की दुल्हन-सरकारी नौकरी…अच्छा परिवार, फिर क्यों शादी से पहले लड़के ने किया सुसाइड, रूला देगी वजह

Sawai Madhopur :राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में सरकारी लैब असिस्टेंट ने शादी से पहले आत्महत्या कर ली। जबकि लड़की उसकी पसंद की थी, और परिवार भी अच्छा  था, फिर भी यह कदम उठा लिया। युवक ने सुसाइड नोट में उसने जिंदगी से मुक्ति पाने की बात लिखी है। 

जयपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शादी के 27 दिन पहले एक सरकारी लैब असिस्टेंट ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर सुसाइड कर लिया। उसका जला हुआ शव मिला। लैब असिस्टेंट की डेड बॉडी के पास से पेट्रोल की बोतल, माचिस और एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सवाई माधोपुर जन्मा और दौसा में कर रहा था नौकरी

मृतक का नाम सुरेश कुमार रैगर है जो सवाई माधोपुर के मोरपा कुंडली गांव का रहने वाला है। वह  दौसा जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल मंडावरी में लैब असिस्टेंट के पद पर नौकरी कर रहा था। 25 साल के सुरेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरा शरीर जिंदगी जीने लायक नहीं है। इसलिए मैं मुक्ति पाना चाहता हूं। सुसाइड नोट में 17 मार्च की तारीख लिखी हुई है। जिसमें सुरेश ने लिखा है कि मुझे किसी से कोई भी शिकायत नहीं है। मुझे लगता है कि मेरा हित इसी में है कि अब मैं मुक्ति पा लूं। मेरी जिंदगी अच्छी नहीं रही। हीन भावना से ग्रसित रही। इसलिए मुझे कोई भी तकलीफ नहीं होगी। मैं इन सबके लिए सिर्फ अपनी किस्मत को जिम्मेदार मानता हूं।

Latest Videos

जब इंडस्ट्रियल एरिया के पास मिली लाश तो…

सुरेश के पिता रामकिशोर ने बताया कि सुरेश 17 मार्च की सुबह 9 बजे के करीब घर से खाना खाकर स्कूल जाने की बात कह कर निकाला था। शाम को वह घर पर नहीं पहुंचा। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद आज सुबह बिंदरखां इंडस्ट्रियल एरिया के पास जला हुआ शव पड़ा मिला।

उधर परिवार शादी की तैयारी में लगा-उधर बेटे ने किया सुसाइड

रामकिशोर का आरोप है कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी तो हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस अब हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। बता दें कि मृतक सुरेश का 27 मार्च को टीका था और 14 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे। लेकिन अब बेटे की मौत की खबर के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rajya Sabha: 'नई लाशें जलाने के लिए आपने गड़े मुर्दे उखाड़ दिए' Aurangzeb पर Sanjay Raut ने क्या कहा
'औरंगजेब को हीरो मानने वालों को...', Manoj Tiwari ने देश के मुसलमानों को लेकर क्या कहा
'साहब! पत्नी-3 बच्चों को गोली मार दी है', फोन पर शख्स की बातें सुन पुलिसवाले SHOCKED । Saharanpur
नागपुर हिंसाः 'दंगाइयों को सबक सिखाने तक शांत नहीं बैठेंगे', Devendra Fadnavis
आरक्षण को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक सरकार को Chaudhary Ifraheem Husain ने जमकर धोया