
चूरू (राजस्थान). प्यार कब, कहां और कैसे हो जाए, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। ऐसा ही एक रोमांचक मामला चूरू में सामने आया, जहां एक ट्रेनी नर्स अस्पताल में भर्ती मरीज की सेवा करते-करते उसे दिल दे बैठी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया, लेकिन समाज और परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। नतीजा यह हुआ कि प्रेमी जोड़े को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं, और वे अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस के पास पहुंचने को मजबूर हो गए।
अस्पताल से शुरू हुई प्रेम कहानी चूरू के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी नर्स के रूप में काम कर रही मितेश कुमारी (21) की मुलाकात विजय सिंगोदिया (26) से हुई थी। विजय को कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था, और यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी। इलाज के दौरान हुई मुलाकातें धीरे-धीरे मित्रता और फिर प्रेम में बदल गईं।
घरवालों का सख्त इनकार, फिर शुरू हुई जंग जब मितेश ने घरवालों को विजय के बारे में बताया, तो उन्होंने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया। घरवाले चाहते थे कि मितेश की शादी किसी सरकारी कर्मचारी से हो, जबकि विजय एक मेडिकल स्टोर में काम करता था। घरवालों ने मितेश का मोबाइल छीन लिया, नजरबंद कर दिया और दबाव बनाने लगे।
भागकर की शादी, ट्रेनों और स्टेशनों पर बिताए दिन परिवार की सख्ती के बावजूद 5 फरवरी को मितेश ने घर छोड़ दिया और विजय के साथ गाजियाबाद पहुंच गई। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। लेकिन जब इस बात की खबर मितेश के परिवार को लगी, तो वे आगबबूला हो गए और उन्हें धमकियां मिलने लगीं। डर के कारण दोनों बसों और ट्रेनों में सफर करते रहे, दिल्ली, मुंबई, सूरत, जोधपुर जैसे शहरों में भटकते रहे।
एसपी दफ्तर पहुंचे, मांगी सुरक्षा लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर दोनों चूरू पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई। अब सवाल यह उठता है कि क्या कानून इस प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देगा, या फिर वे समाज की बंदिशों के आगे हार मान जाएंगे?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।