
जयपुर। लोक सभा में सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद अब राजस्थान विधानसभा में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। राजस्थान की 16वीं विधानसभा के उद्घाटन सत्र के दौरान गुरुवार दोपहर एक सिरफिरे बुजुर्ग ने अजीबोगरीब हरकत कर दी। बुजुर्ग ने शोर मचाते हुए विधानसभा के अंदर जूता उतारकर फेंका। इसपर तुरंत वहां तैनात सुरक्षा कर्मी आ गए और बुजुर्ग को पकड़ लिया। हालांकि बुजुर्ग मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था जिस कारण उसे वहां से फटकार कर भगा दिया गया।
सीएम भजनलाल शर्मा का भी लिया नाम
विधानसभा परिसर में जूता फेंकने वाला बुजुर्ग तेज-तेज से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम ले रहा था। वह कह रहा था कि मुझे पुलिस पकड़ कर ले जाएगी तो भजनलाल शर्मा मेरी जमानत देंगे। कुछ भी करो मेरी जमानत तो भजनलाल देंगे। इसके बाद सुरक्षा में खड़े जवानों को भी अपशब्द बोल रहा था।
कौन था जूता फेंकने वाला बुजुर्ग
राजस्थान विधानसभा में जूता फेंकने वाला बुजुर्ग कौन था फिलहाल इस बारे में कुछ खास पता नहीं चला है। जूता फेंकने वाला बुजुर्ग देखने में कुछ विक्षिप्त से लगा रहा था। आसपास पूछताछ में पता चला है है कि जूता फेंकने वाला बुजर्ग व्यक्ति अक्सर इलाके में घूमता नजर आ जाता है। कई सिगनल पर भी उसे भीख मांगते देखा गया है।
हालांकि घटना की जानकारी होने पर विधानसभा परिसर क्षेत्र और गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति को विधानसभा परिसर के आसपास नहीं आने दिया जा रहा है। विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।