साल 2019 और 2020 में लाखों लोगों की जान लेने वाले कोरोना ने फिर डराना शुरू कर दिया है। केरल से एंट्री करने वाले कोरोना के नए वेरिएंट ने अब देश के कई राज्यों से मरीज आने लगे हैं। राजस्थान में कोविड से पहली मौत हो गई है।
जयपुर. केरल के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना की दहशत बढ़ती जा रही है । धीरे-धीरे कई शहरों से मरीज सामने आने लगे हैं। दो दिन के दौरान ही पांच शहरों से मरीज सामने आए हैं । इनमें से एक मरीज की मौत भी हो गई है ।उसकी मौत के बाद जब कोविद टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकला । अब एहतियातन परिवार के लोग और उनका इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ को टेस्ट किया जा रहा है।
जयपुर के एसएमएस अस्पताल कोरोना से पहली मौत
दरअसल राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, भरतपुर, झुंझुनू और दौसा जिले में कोरोना के मरीज पाए गए हैं । दौसा जिले में 48 वर्षीय एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सांस लेने में समस्या होने पर उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया। वहां से टीवी हॉस्पिटल में भी जांच पड़ताल की गई ।
ठीक होने के बाद फिर कोरोना ने किया अटैक
4 दिसंबर को मरीज को जयपुर में भर्ती कराया गया था और 14 दिसंबर को छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन 18 दिसंबर को फिर से तबीयत बिगड़ी सांस लेने में परेशानी होने लगी तो तुरंत जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन दिन अस्पताल में इलाज के दौरान कल मरीज की मौत हो गई । कल शाम को जब शव परिजनों को सौप जाना था।
15 दिन का बच्चा भी कोरोना का पेशेंट
जब पहले कोविड टेस्ट किया गया जांच में व्यक्ति कोविड पॉजिटिव निकला तो हंगामा मच गया ।मेडिकल स्टाफ ने तुरंत मरीज के साथ रहने वाले परिवार के लोग एवं इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ की लिस्ट तैयार की है और अब उन्हें भी टेस्ट किया जा रहा है। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दी गई है। उल्लेखनीय है कि भरतपुर से भी एक मरीज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। वहीं झुंझुनू जिले से तो 15 दिन का बच्चा ही कोरोना का पेशेंट है । उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।