गुड न्यूज...राजस्थान को मिलने वाला है मंत्रिमंडल, PM मोदी से मिले मुख्यमंत्री और दोनो डिप्टी CM

Published : Dec 21, 2023, 02:10 PM IST
 rajasthan new cabinet list soon

सार

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम दीय कुमारी-प्रेमचंद बैरवा ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की। बतााय जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान में में मंत्रिमंडल का गठन होने जा रहा है। जल्द ही नए मंत्री शपथ लेंगे।

जयपुर. राजस्थान के लिए दिल्ली से गुड न्यूज आ रही है। जल्द ही राजस्थान के नए मंत्रिमंडल का गठन होने जा रहा है। दिल्ली में इसे लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आज पीएम मोदी ने सीएम भजन लाल शर्मा और दोनो डिप्टी सीएम को मिलने बुलाया। सीएम भजन लाल अब वापस जयपुर आ रहे हैं। साथ में दोनो डिप्टी सीएम भी हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल पर मुहर लग गई है और अब जल्द ही नए मंत्रियों को शपथ के लिए न्यौता दिया जाना है।

पीएम ने सीएम और दोनो डिप्टी सीएम को दिल्ली बुलाया

दरअसल कल यानी बीस दिसम्बर को राजस्थान की नई भाजपा सरकार के तमाम विधायक और अन्य पार्टियों के तमाम विधायक विधानसभा पहुंचे थे और वहां पर विधायक पद की शपथ ली थी। दो दिन की इस विधानसभा की कार्रवाई को आज सवेरे ग्यारह बजे फिर से शुरू किया जाना था, लेकिन कार्रवाई अब तीन बजे से शुरू की जाएगी। इस बीच खबर आई कि नए सीएम को दिल्ली बुलाया गया है। साथ में दोनो डिप्टी सीएम भी है।

25 विधायकों को बनाया जाएगा मिनिस्टर

बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में करीब पच्चीस विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। इसमें दस से ज्यादा नाम ऐसे होंगे जो पहली बार विधायक बने हैं और युवा हैं। मंत्री मंडल में महिला विधायकों को भी जगह दी जाने की चर्चा है। साथ ही पांच से सात मंत्री ऐसे रहने वाले हैं जो सीनियर है और पहले भी मंत्री मंडल संभाल चुके हैं। इस दौड़ में कई विधायकों के नाम हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी