
जयपुर. कोरोना के नए वेरिएंट ने अब देश के कई राज्यों से नए मरीज सामने आने लगे हैं। यही कारण है कि अलग अलग राज्य इससे बचने के लिए अब अपने हेल्थ सिस्टम को अपडेट करने में जुट गए हैं। इस बीच खबर राजस्थान के जयपुर जिले से है। राजस्थान में भी कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है। दो दिन में ही दूसरे जिले में कोरोना ने एंट्री कर ली है।
राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना की एंट्री
जैलसमेर के बाद अब जयपुर में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। दोनो हांलाकि दूसरे जिलों से आए हैं, लेकिन दोनो का इलाज जयपुर के सबसे बड़े अस्पतालों में शुरू हो गया है। एक मरीज को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे को जेके लोन अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक भरतपुर जिले का रहने वाला है और दूसरा झुझुनूं जिले से इलाज के लिए लाया गया है। इससे पहले बुधवार दोपहर में जैसलमेर जिले के एक गांव में कोरोना के दो मरीज मिले थे। उनकी टेस्ट रिपोर्ट जोधपुर से आने का इंतजार है।
अस्पताल में ऑक्सीजन भरने के निर्देश
राजस्थान के हेल्थ डिपार्टमेंट का जिम्मा संभाल रही एसीएस हैल्थ शुभ्रा सिंह ने कोरोना के नए वेरिएंट से सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होनें सभी जिलों के सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का रिव्यू कर जल्द से जल्द रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट लैब को फिर से खोलने के लिए कहा जा रहा है। सभी बड़े अस्पताालों में बैड बढाने के लिए कहा गया है। साथ ही हर बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चिति करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
सबसे बड़ा सवाल.... क्या नए वेरिएंट से डरने की जरूरत है
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए वेरिएंट से सचेत रहने की जरूरत है। हांलाकि यह कोविड वैक्सीन को भेदने में पूरी तरह से सक्षम नहीं है। लेकिन फिर भी रिसर्च कहती है कि हर बार कोरोना पिछली बार से ज्यादा ताकतवर रहता है। यही कारण है कि उसके बारे में अपडेट रहने और सचेत रहने की जरूरत है। कोरोना का जो नया वेरिएंट अब चर्चा में है वह जेएन 1 है। इसका सबसे पहला मरीज केरल में मिला था। वहां पर कुछ मौतें भी हो चुकी हैं। अब देश के कई राज्यों में यह फैल रहा है।
यह भी पढ़ें-राजस्थान के जैसलमेर में कोरोना की एंट्री, दो पॉजीटिव केस आने से मचा हड़कंप
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।