सार
एमपी के बाद राजस्थान में भी बुधवार को कोरोना की एंट्री होने से हड़कंप मच गया है। यहां जैसे ही मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई, उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है।
जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में कोरोना के दो मरीज पॉजीटिव पाए जाने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। ताकि उनसे दूसरे लोग प्रभावित नहीं हो। इधर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भी कोरोना के दो मरीज सामने आए हैं। ये मालदीव से कोरोना प्रभावित हुए हैं।
600 से अधिक कोरोना केस
जानकारी के अनुसार जैसलमेर के बब्बर मगरा क्षेत्र में दो युवक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। उनमें कौन सा वैरिएंट है। इसके लिए सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। स्वास्थ विभाग इसलिए भी टेंशन में है। क्योंकि इसी माह क्रिसमस की छुट्टियां चालू हो जाएंगी। ऐसे में लोग घूमने फिरने निकलेंगे, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना अधिक हो जाती है। इसी के साथ देश में नववर्ष का उत्साह भी मनाया जाएगा। जिसमें लोग कई स्थानों पर सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित होंगे। इस दौरान काफी सतर्कता बरतना जरूरी होगा। ताकि कोरोना के नए वैरिएंट से बचा जा सके। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 से ज्यादा नए केस देश में सामने आए हैं।
केरल में मिला कोरोना का नया वैरिएंट
केरल में कोरोना का जो नया वेरिएंट मिला है उसे jn1 नाम दिया गया है। केरल में अब तक 3 मौत होने की सूचना है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोरोना का यह नया वेरिएंट ज्यादा परेशान करने वाला साबित नहीं होने वाला है। इस पर कोरोना की वैक्सीन भी असरदार बताई गई है। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कोरोना हर बार नए और ताकतवर रूप में एंट्री कर रहा है, इसलिए सावधानी अत्यंत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: केरल में फैला कोरोना, एमपी में अलर्ट जारी, मध्यप्रदेश के सभी अस्पतालों में होगी नए वैरिएंट की जांच
केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज राजस्थान सहित देश के तमाम राज्यों में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की है और इस नए वेरिएंट के बारे में चर्चा की कर लोगों को सावधानियां बरतने की समझाईश दी है।
यह भी पढ़ें: मालदीव से एमपी में कोरोना लेकर आए महिला पुरुष, इंदौर में किया होम आईसोलेट