
जयपुर. तीन सितंबर को बेटी की सगाई होनी थी, परिवार में खुशियों का माहौल था। कांस्टेबल पिता और परिवार के अन्य लोग तैयारी में जुटे थे लेकिन आज सवेरे जब पिता की मौत की बखर पहुंची तो कोहराम मच गया। बेटियां, परिवार के अन्य लोग आंसू नहीं रोक सके। मामला जयपुर जिले का है। दौलतपुरा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
त्योंहार के दिन घर में मच गया कोहराम
दौलतपुरा थाना पुलिस ने बताया कि जयपुर के बनीपार्क थाने में मंगल चंद सैनी कास्टेबल के पद पर तैनात थे। घर उनका दौलतपुरा क्षेत्र में था। आज सवेरे वे घर में अकेले थे। संदिग्ध हालात में जीने की तरफ लटके हुए मिले। मंगल के परिवार के सभी लोग आज त्योंहार के चलते गांव चले गए थे। सवेरे जब उनको सूचना मिली तो उल्टे पैर दौड़ आए। पुलिस को बताया गया है कि छत से कपड़े लाने के दौरान अचानक जीने से उतरते समय फंदा लग गया। पुलिस हर एंगल से इस मौत की जांच कर रही है।
तीन सितबंर को होनी है बेटी की सगाई
मंगल की बड़ी बेटी किरण की जल्द ही शादी होने वाली थी। तीन सितंबर को सगाई होनी थी। लेकिन इससे पहले पिता की मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया है। छोटी बेटी मनीषा और सबसे छोटा बेटा.... सभी पिता की इस तरह से मौत पर स्तब्ध हैें। यह भी चर्चा चल रही है कि बेटी की सगाई के लिए ज्यादा अवकाश नहीं मिल पा रहे थे। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि वे काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे। दौलतपुरा पुलिस ने कहा कि हर एगंगल पर जांच कर रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।