अलवर से बुरी खबर: मेजर की पत्नी की मौत, मासूम बेटी भी लड़ रही जिंदगी की जंग

Published : May 11, 2025, 01:38 PM IST
painful road accident in alwar

सार

painful road accident in alwar : ड्यूटी पर लौट रहे मेजर विक्रम गुप्ता की कार का टायर फटने से पत्नी की मौत हो गई और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा राजस्थान के अलवर में हुआ।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। नौगांवा थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने से बड़ा एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में सेना के मेजर विक्रम गुप्ता की पत्नी की जान चली गई, जबकि उनकी तीन साल की बेटी रिहाना जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रहते हैं मेजर

मेजर विक्रम गुप्ता मूल रूप से दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके के निवासी हैं। हाल ही में वे अपनी पत्नी वैशाली और बेटी के साथ कोटा गए हुए थे। तभी उन्हें सेना मुख्यालय से सूचना मिली कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उनकी छुट्टी रद्द कर दी गई है और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटना होगा।

कोटा से दिल्ली लौटते वक्त हुआ भयानक हादसा

कोटा से दिल्ली लौटते समय जब वे अलवर के नौगांवा क्षेत्र में 82 नंबर पुलिया के पास पहुंचे, तभी उनकी कार का टायर अचानक फट गया। कार अनियंत्रित होकर पलट गई और वैशाली व बेटी रिहाना सड़क पर जा गिरीं।

मेजर को देश सेवा के लिए जाना…इधर उजड़ गया घर

स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने वैशाली को मृत घोषित कर दिया। रिहाना की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सेना में सेवा दे रहे मेजर विक्रम इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। एक ओर उन्हें देश सेवा के लिए मोर्चे पर जाना है, दूसरी ओर परिवार में ऐसा गम। घटना के बाद सेना और परिजनों में शोक की लहर है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया