एक कॉल आया और हैवान बन गया पति: मुंह में कपड़ा ठूंसकर पत्नी से की दरिंदगी, फिर मार डाला

राजस्थान के पाली से मर्डर का एक ऐसा मामला सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देगी। जहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ पहले हैवानियत की, इसके बाद पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वह भी अपने दो बच्चों के सामने…

Arvind Raghuwanshi | Published : May 22, 2024 10:27 AM IST / Updated: May 22 2024, 03:58 PM IST

पाली. घटना दिल दहला देगी....। कैसे कोई व्यक्ति इतना हैवान हो सकता है। जरा से शक पर अपनी ही पत्नी को इस कदर पीटा कि दोनो बच्चों के सिर से मां का साया ही उठ गया। देर रात पुलिस ने पति को अरेस्ट कर लिया है। उसका साथ देने वाले देवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पाली जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित सुदंर विहार कॉलोनी का यह पूरा मामला है।

पत्नी को अस्पताल पहुंचाकर हो गया फरार

दरअसल दो दिन पहले दिलीप नाम का एक युवक सरकारी अस्पताल पहुंचा और वहां अपनी पत्नी जसोदा को भर्ती कराया। डॉक्टर्स को कहा कि एक्सीडेंट हो गया। डॉक्टर्स कोई और पूछताछ करते इससे पहले चैक किया तो पता चला कि जसोदा की मौत हो चुकी है। उसके बाद दिलीप फरार हो गया। अस्पताल से पुलिस के पास फोन गया। पुलिस ने जसोदा के माता - पिता को कॉल किया।

रील बनाने के शौक में बीवी को मार डाला

कल दिलीप को पकड़ा को पता चला कि सिर्फ शक के चलते उसने हत्या कर दी। वह स्टील रेलिंग बनाने का काम करता था। रील बनाने का भी शौक रखता था। पत्नी के साथ घूमने फिरने और मंदिर जाने की कई रील उसने बनाई थी। सोमवार को पत्नी की हत्या करने से दो दिन पहले भी स्थानीय मंदिर में पत्नी के साथ रील बनाई थी।

वजह बने वो 30 हजार रुपए

सोमवार को वह खुद किसी मंदिर गया था। वहां उसके पिता का उसे कॉल आया और पिता ने कहा कि घर में रखे तीस हजार रूपए गायब हैं, बहू जसोदा पर शक है। दिलीप आग बबूला होते हुए घर आया। उसने किचन में काम कर रही जसोदा को खींचा और कमरे में ले गया। वहां जाकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा, हाथ और पैर बांधे। उसके बाद चार घंटे तक डंडों से पीटता रहा। पास वाले कमरे में ही तीन साल की बेटी और सात साल का बेटा सो रहा था। बाद में जसोदा को चुपचाप अस्पताल में भर्ती कराकर वह फरार हो गया। अब पुलिस ने पति और देवर को अरेस्ट कर लिया। देवर ने सबूत मिटाने में भाई की मदद की थी।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
G-7 Summit : दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस