
पाली. घटना दिल दहला देगी....। कैसे कोई व्यक्ति इतना हैवान हो सकता है। जरा से शक पर अपनी ही पत्नी को इस कदर पीटा कि दोनो बच्चों के सिर से मां का साया ही उठ गया। देर रात पुलिस ने पति को अरेस्ट कर लिया है। उसका साथ देने वाले देवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पाली जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित सुदंर विहार कॉलोनी का यह पूरा मामला है।
पत्नी को अस्पताल पहुंचाकर हो गया फरार
दरअसल दो दिन पहले दिलीप नाम का एक युवक सरकारी अस्पताल पहुंचा और वहां अपनी पत्नी जसोदा को भर्ती कराया। डॉक्टर्स को कहा कि एक्सीडेंट हो गया। डॉक्टर्स कोई और पूछताछ करते इससे पहले चैक किया तो पता चला कि जसोदा की मौत हो चुकी है। उसके बाद दिलीप फरार हो गया। अस्पताल से पुलिस के पास फोन गया। पुलिस ने जसोदा के माता - पिता को कॉल किया।
रील बनाने के शौक में बीवी को मार डाला
कल दिलीप को पकड़ा को पता चला कि सिर्फ शक के चलते उसने हत्या कर दी। वह स्टील रेलिंग बनाने का काम करता था। रील बनाने का भी शौक रखता था। पत्नी के साथ घूमने फिरने और मंदिर जाने की कई रील उसने बनाई थी। सोमवार को पत्नी की हत्या करने से दो दिन पहले भी स्थानीय मंदिर में पत्नी के साथ रील बनाई थी।
वजह बने वो 30 हजार रुपए
सोमवार को वह खुद किसी मंदिर गया था। वहां उसके पिता का उसे कॉल आया और पिता ने कहा कि घर में रखे तीस हजार रूपए गायब हैं, बहू जसोदा पर शक है। दिलीप आग बबूला होते हुए घर आया। उसने किचन में काम कर रही जसोदा को खींचा और कमरे में ले गया। वहां जाकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा, हाथ और पैर बांधे। उसके बाद चार घंटे तक डंडों से पीटता रहा। पास वाले कमरे में ही तीन साल की बेटी और सात साल का बेटा सो रहा था। बाद में जसोदा को चुपचाप अस्पताल में भर्ती कराकर वह फरार हो गया। अब पुलिस ने पति और देवर को अरेस्ट कर लिया। देवर ने सबूत मिटाने में भाई की मदद की थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।