कम नंबर आने के डर से छात्रा ने कर लिया सुसाइड, 4 घंटे बाद आए रिजल्ट ने सबको चौंका दिया

Published : May 22, 2024, 12:52 PM ISTUpdated : May 22, 2024, 01:26 PM IST
Student Commits Suicide

सार

परीक्षा में कम नंबर आने या फेल हो जाने की वजह से कई छात्र सुसाइड कर लेते हैं। ऐसा ही ममला राजस्थान के बांसवाड़ा से आया है, जहां एक 12वीं की छात्रा ने नंबर कम आने की डर से जान दे दी। लेकिन 4 घंटे बाद आए रिजल्ट में उसने 76 प्रतिशत नंबर हांसिल किए थे।

बांसवाड़ा (राजस्थान). कम नंबर आने के डर से बच्ची ने सुसाइड कर लिया। लेकिन उसकी मौत के कुछ घंटे के बाद जब परिणाम आया तो पता चला कि उसने 76 प्रतिशत नंबर हांसिल किए हैं। परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना इलाके में स्थित एक कस्बे का है।

12वीं के एग्जाम में वो डिप्रेशन में चली गई थी...

दरअसल कस्बे में अपने ननिहाल में रहने वाली दीपिका ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। कुछ समय पहले उसकी मां की किसी कारण से मौत हो गई थी। ऐसे में बच्ची तनाव में आ गई थी और उसने परीक्षा देने से ही इंकार कर दिया था। वह अपनी नानी के घर रह रही थी।

इधर बेटी की लाश पड़ी-उधर मार्कशीट हाथ में लिए परिवार आंसू बहा रहा

नानी और परिवार के अन्य लोगों ने उसे परीक्षा देने और मेहनत करने के लिए तैयार किया। उसने परीक्षा दी, लेकिन फिर भी वह तनाव में थी। उसे डर था कि मां की मौत के कारण तनाव के चलते उसकी तैयारी सही से नहीं हो सकी। ऐसे में उसने बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के तीन से चार घंटे पहले सुसाइड कर लिया। उधर परिवार बेटी की मौत पर दुखी था और कुछ घंटे के बाद रिजल्ट आया जिसमें उसके 76 फीसदी अंक आए। इधर बेटी की लाश पड़ी थी और उधर मार्कशीट हाथ में लिए परिवार आंसू बहा रहा था।

यह भी पढ़ें-दिल दहला देगी हैवानियत: 10 साल की मूकबधिर का रेप के बाद प्राइवेट पार्ट जलाया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी