
जयपुर. राजस्थान के लिए एक कहावत हमेशा से चलती आई है कि यह यहां राजस्थानी भाषा का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं मुंबई-दिल्ली, और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से भी ज्यादा फर्राटेदार अंग्रेजी राजस्थान में बोली जाती है। हाल ही में पियर्सन की"वैश्विक अंग्रेजी प्रवीणता रिपोर्ट" जारी हुई है। जिसमें भारत,जापान, कोलंबिया और यूरोप में अंग्रेजी इंटेलिजेंसी का अध्ययन किया गया था।
इस वैश्विक अंग्रेजी प्रवीणता रिपोर्ट में पाया गया है कि हमारे देश का अंग्रेजी कौशल का एवरेज स्कोर 52 है, जो ग्लोबल एवरेज स्कोर 57 से केवल पांच अंक ही कम है। वही देश में अंग्रेजी लिखने का औसत 61 अंक है जो ग्लोबल औसत 61 अंक के बराबर है।
बात की जाए अगर देश में सबसे ज्यादा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की तो इस मामले में दिल्ली 60 अंक के साथ सबसे आगे है।दूसरे नंबर पर हमारा राजस्थान 60 अंकों के साथ है। इसके बाद पंजाब 58 और फिर मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहर आते हैं।ट
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि प्रदेश में पढ़ाई का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए यह युवाओं का अंग्रेजी के प्रति रुझान भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। वहीं अब प्रदेश पर्यटन के मामले में भी काफी आगे आ चुका है। यहां पर सालाना लाखों विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में अंग्रेजी ऐसी भाषा है जो संवाद के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है, ऐसे में प्रदेश में कम पढ़े-लिखे लोग भी रोजगार के लिए अंग्रेजी सीखना शुरू कर चुके हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।