यहां मुख्यमंत्री के शहर में अपने मोबाइल क्यों तोड़ रहे लोग, सिम फेंक लगा रहे आग

राजस्थान के मुख्यमंत्री के गृह जिले में लोग अपने मोबाइल तोड़ और सिम जला रहे हैं। साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस के 'ऑपरेशन एंटीवायरस' के बाद यह घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ी है।

डीग. राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान अब मेवात क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है। डीग जिले के पालड़ी गांव में हाल ही में इस अभियान के तहत की गई कार्रवाई ने साइबर अपराधियों के बीच खौफ पैदा कर दिया है। पुलिस के सतर्क प्रयासों और जागरूकता अभियानों के चलते अब ग्रामीण स्वयं ही ठगी में उपयोग होने वाले मोबाइल फोन और सिम कार्ड को नष्ट कर रहे हैं। डीग राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है।

तीन गांवों की एक संयुक्त पंचायत करके लिया यह फैसला

दरअसल पालड़ी गांव में हुई तीन गांवों की एक संयुक्त पंचायत ने साइबर ठगी के मामलों को जड़ से खत्म करने के लिए कठोर निर्णय लिए हैं। पंचायत ने यह ऐलान किया कि यदि किसी भी व्यक्ति को साइबर ठगी में लिप्त पाया गया, तो उस पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस कठोर निर्णय के बाद गांव में जागरूकता बढ़ी है और लोग अब ठगी से संबंधित गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे रहे हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-50 हजार में पेपर सॉल्वः जयपुर की परीक्षा हाईजैक, भाइयों की ट्रिक देख पुलिस हैरान

 जामताड़ा के बाद मेवात दूसरे नंबर पर

जानकारी के अनुसार, मेवात क्षेत्र साइबर ठगी के मामलों में जामताड़ा के बाद देशभर में दूसरे स्थान पर आ गया था। यह स्थिति पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन ऑपरेशन एंटीवायरस ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है। राजस्थान पुलिस ने अब तक दर्जनों साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है और कई संदिग्ध उपकरणों को जब्त किया है। लेकिन अब जो फोटो और जानकारी सामने आ रही है वह पहले कभी नहीं देखने को मिली है । गांव के लोगों ने करीब 40 से ज्यादा मोबाइल फोन तोड़ दिए हैं और सिम जला दी है । फोन तोड़ने के बाद उनको भी जलाया गया है । इस बारे में फिलहाल पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।

साइबर अपराध ऐसे रोके

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया, जहां उन्हें बताया गया कि साइबर अपराध कैसे होते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है। इसके साथ ही, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि ग्रामीण किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दे सकें।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में रहस्यमयी मौतें: 2 क्रिकेटर-1 इंस्पेक्टर के बाद 2 युवकों ने तोड़ा दम

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज