
Jaguar Plane Crash pilot rishiraj : राजस्थान के पाली जिले के खिवांदी गांव का बेटा और भारतीय वायुसेना का युवा को-पायलट ऋषिराज सिंह देवड़ा अब हमारे बीच नहीं रहा। बुधवार को चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के भाणूदा गांव के पास हुए एक भीषण विमान हादसे में ऋषिराज समेत स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र सिंह सिंधु शहीद हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।
शहीद ऋषिराज की उम्र महज 23 वर्ष थी। उनका चयन वर्ष 2023 में भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में हुआ था। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने देश की सेवा का सपना देखा था और उसे साकार भी किया। लेकिन यह सपना अब पूरे परिवार के लिए एक स्थायी ग़म बन गया है। गांव खिवांदी में हर आंख नम है, और लोग गर्व के साथ नम आंखों से उनके बलिदान को याद कर रहे हैं। आज दोपहर ऋषिराज की पार्थिव देह वायुसेना के विमान से जोधपुर पहुंचेगी, जहां से सड़क मार्ग द्वारा उसे उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। दोपहर करीब 1 बजे सैन्य वाहन उनके गांव पहुंचेगा और फिर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गांव में शोक की लहर है, लेकिन साथ ही गर्व भी है कि उनका बेटा देश की सेवा करते हुए अमर हो गया। भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं ताकि दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच हो सके।
मां अपने बेटे के लिए सहारा सजाने वाली थी और घर शहनाई की गूंज से गूंजने वाली थी। माता-पिता दुल्हन तलाश कर रहे थे, लेकिन किसे पता था जवान बेटा इस हालत में घर पहुंचेगा। ऋषि के छोटे भाई कक्षा 12 में पढ़ रहे हैं। पिता होटल कारोबारी है , माता ग्रहणी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।