pm modi ajmer rally visit brahma temple pushkar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में पहुंचकर सबसे पहले पुष्कर में मौजूद देश का एक मात्र ब्रह्मा जी के मंदिर में पहुंचे। यहां पीएम ने गर्भगृह में जाकर विशेष पूजा-अर्चना की।
अजमेर. प्रधानमंत्री पुष्कर पहुंच चुके हैं और उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर ली है। अब जनता को संबोधित करने के लिए अजमेर में पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 महीने में यह छठवीं बार राजस्थान आए हैं । इस बार सरकारी कार्यक्रम में नहीं पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। मिशन राजस्थान फतेह की शुरुआत आज से शुरू कर दी गई है ।
किशनगढ़ एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे ब्रह्मा मंदिर पुष्कर पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी करीब 3:00 अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरे, वहां से विशेष विमान के जरिए उन्हें पुष्कर ब्रह्मा मंदिर लाया गया। ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद में अजमेर में सभा स्थल पर पहुंचे। वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , सतीश पूनिया, सांसद किरोडी लाल मीणा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री की इस सभा में करीब 200000 लोगों के बैठने का बंदोबस्त किया गया है । प्रधानमंत्री की इस राजस्थान यात्रा को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए देखा जा रहा है।
पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर को केसरिया रंग के फूलों से सजाया गया
प्रधानमंत्री के पुष्कर पहुंचने से पहले ही ब्रह्मा मंदिर और आसपास के क्षेत्र को केसरिया रंग के फूलों से सजाया गया था। मंदिर में पूजा पाठ कराने के लिए पुजारी गोपालदास वशिष्ठ और एक अन्य पुजारी मौजूद रहे। इस विशेष आयोजन के लिए ब्रह्मा जी को विशेष आभूषण और पहनावा पहनाया गया।