निर्जला एकादशी पर PM मोदी आ रहे राजस्थान: पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में करेंगे विशेष पूजा, मिनट टू मिनट शेड्यूल

Published : May 31, 2023, 10:18 AM ISTUpdated : May 31, 2023, 10:24 AM IST
PM Modi Rajasthan Visit

सार

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव के बाद अब राजस्थान मिशन 2023 शुरू कर दिया है। इसलिए वह लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं। आज उनकी अजमेर में उनकी बड़ी रैली है।

अजमेर. राजस्थान की पावन भूमि अजमेर जहां देश का इकलौता ब्रह्मा मंदिर है..... यहां पूजा अर्चना करने और जनता से मिलने के लिए आज पीएम मोदी राजस्थन आ रहे है। कुछ घंटों के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल तैयार है और अगर बारिश या आंधी तूफान आता है तो ऐसे में प्लान बी भी रेडी कर लिया गया है। आज निर्जला एकादशी पर पीएम के आने का कार्यक्रम राजनीतिक गलियारों मंे हलचल मचाने वाला है। साल के अंत में राजस्थान में चुनाव होने हैं। सबसे बड़ी बात पीएम को पीएम बने नौ साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में निर्जला एकादशी का दिन और ब्रह्मा जी के दर्शन.... से अच्छा क्या हो सकता है। पीएम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम इस तरह से रहेगा......।

- तीन बजे वे अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेंगे, दिल्ली से विशेष विमान से वे आ रहे हैं।

- उसके बाद सेना के हैलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए पीएम और उनकी सिक्योरिटी उडान भरेगी।

- उसके बाद साढ़े तीन बजे वे ब्रह्मा जी के मंदिर पहुंच जाएंगे।

- मंदिर में एक घंटा तक विशेष पूजा अर्चना करने का उनका कार्यक्रम तय है।

- उसके बाद पौने पांच बजे वे अजमेर स्थित कायड विश्राम स्थल पर पहुंचेगे सेना के हैलीकॉप्टर से।

- पांच बजे वहां पहुंच जाने के बाद एक घंटे तक जन सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

- करीब छह बजे सभा स्थल से रवाना होकर साढ़े छह बजे तक किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।

- उसके बाद साढ़ छह बजे विशेष विमान से फिर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

- पीएम अजमेर में करीब साढ़े तीन घंटे रहेंगे, इस बीच हर कार्यक्रम को शेड्यूल कर दिया गया है।

पीएम मोदी के काफिले में चलेंगी 21 आधुनिक गाड़ियां

पीएम को सड़क मार्ग से लाने के लिए वाहनों के काफिले में 21 आधुनिक गाड़ियां शामिल हैं। इनमें वार्निंग कार, सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ के लिए तीन तीन अलग से वाहन, जैमर कार, एंबुलेंस, टेल कार के अलावा दस अलग गाड़ियां शामिल रहने वाली है। पीएम जिस गाड़ी में जा सकते हैं उसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। वह बुलेटप्रूफ वाहन रहेगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी