निर्जला एकादशी पर PM मोदी आ रहे राजस्थान: पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में करेंगे विशेष पूजा, मिनट टू मिनट शेड्यूल

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव के बाद अब राजस्थान मिशन 2023 शुरू कर दिया है। इसलिए वह लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं। आज उनकी अजमेर में उनकी बड़ी रैली है।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 31, 2023 4:48 AM IST / Updated: May 31 2023, 10:24 AM IST

अजमेर. राजस्थान की पावन भूमि अजमेर जहां देश का इकलौता ब्रह्मा मंदिर है..... यहां पूजा अर्चना करने और जनता से मिलने के लिए आज पीएम मोदी राजस्थन आ रहे है। कुछ घंटों के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल तैयार है और अगर बारिश या आंधी तूफान आता है तो ऐसे में प्लान बी भी रेडी कर लिया गया है। आज निर्जला एकादशी पर पीएम के आने का कार्यक्रम राजनीतिक गलियारों मंे हलचल मचाने वाला है। साल के अंत में राजस्थान में चुनाव होने हैं। सबसे बड़ी बात पीएम को पीएम बने नौ साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में निर्जला एकादशी का दिन और ब्रह्मा जी के दर्शन.... से अच्छा क्या हो सकता है। पीएम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम इस तरह से रहेगा......।

- तीन बजे वे अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेंगे, दिल्ली से विशेष विमान से वे आ रहे हैं।

- उसके बाद सेना के हैलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए पीएम और उनकी सिक्योरिटी उडान भरेगी।

- उसके बाद साढ़े तीन बजे वे ब्रह्मा जी के मंदिर पहुंच जाएंगे।

- मंदिर में एक घंटा तक विशेष पूजा अर्चना करने का उनका कार्यक्रम तय है।

- उसके बाद पौने पांच बजे वे अजमेर स्थित कायड विश्राम स्थल पर पहुंचेगे सेना के हैलीकॉप्टर से।

- पांच बजे वहां पहुंच जाने के बाद एक घंटे तक जन सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

- करीब छह बजे सभा स्थल से रवाना होकर साढ़े छह बजे तक किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।

- उसके बाद साढ़ छह बजे विशेष विमान से फिर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

- पीएम अजमेर में करीब साढ़े तीन घंटे रहेंगे, इस बीच हर कार्यक्रम को शेड्यूल कर दिया गया है।

पीएम मोदी के काफिले में चलेंगी 21 आधुनिक गाड़ियां

पीएम को सड़क मार्ग से लाने के लिए वाहनों के काफिले में 21 आधुनिक गाड़ियां शामिल हैं। इनमें वार्निंग कार, सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ के लिए तीन तीन अलग से वाहन, जैमर कार, एंबुलेंस, टेल कार के अलावा दस अलग गाड़ियां शामिल रहने वाली है। पीएम जिस गाड़ी में जा सकते हैं उसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। वह बुलेटप्रूफ वाहन रहेगा।

Share this article
click me!