किसानों के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा: खेती के लिए फ्री में दे रही बीज, जानें आखिर किसको मिलेगा फायदा

Published : May 30, 2023, 08:42 PM IST
chief minister ashok gehlot

सार

राजस्थान में चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत की सरकार अपने हर वादे को पूरा करने में लगी है। और आए दिन कोई ना को बड़ी घोषणा कर रही है। इसी कड़ी में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। इससे प्रदेश के 23 लाख किसानों को फायदा होने वाला है।

जयपुर (jaipur News). चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस सरकार एक के बाद एक घोषणा कर हर वर्ग को साधने में लगे हुए हैं। इसी बीच राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए राजस्थान में एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के तहत राजस्थान के 23 लाख किसान लाभान्वित होंगे। जिन्हें सरकार खेती करने में लिए बीज उपलब्ध करवाएगी। इस काम के लिए करीब 128.57 करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है। सीएम इसके वित्तीय प्रस्ताव को भी मंजूरी दे चुके हैं।

राजस्थान में किसानों के लिए चलाया जा रहा बीज वितरण मिशन

दरअसल प्रदेश में किसानों को ज्यादा से ज्यादा पैदावार हो और खेती में आसानी हो। इसके लिए सरकार राजस्थान द्वारा बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन चलाया जा रहा है। सीएम अशोक गहलोत ने इस साल के बजट में इसकी घोषणा भी की थी। इस योजना के तहत किसान को बीज मिनीकिट दिया जाएगा। जिसमें मक्का,सरसों,मूंग, मोठ और तिल के बीज होंगे। प्रदेश में कृषि विभाग की ओर से राज किसान साथी पोर्टल के मार्फत किसानों को इससे जोड़ा जाएगा।

प्रदेश के इन किसानों को मिलेगा फायदा

राजस्थान के लघु और सीमांत किसानों को यह बीच मिलेंगे। वही आपको बता दें कि राजस्थान में अब आगामी सीजन खेती के लिहाज से काफी उचित है। क्योंकि राजस्थान में इस बार मानसून से पहले ही जमकर बारिश हुई है। ज्यादातर इलाकों में पानी की कमी नहीं बची है। ऐसे में फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा। वरना राजस्थान में जून महीने में हालात यह होते थे कि किसान फसल को तो बो देते लेकिन वह जल जाती। लेकिन राजस्थान में इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।

एक और जहां कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार रिपीट करने के लिए बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने में लगी है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष उनके ऊपर हमलावर है और प्रदेश का बजट कोष खाली कराने का आरोप लगा रही है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में चुनाव 2023 से पहले CM अशोक गहलोत मास्टर स्ट्रोक: सरकार 40 हजार बुजुर्गों को करवाएगी तीर्थ यात्रा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप