मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: राजस्थान को मिला नया एयरपोर्ट, जानिए किस शहर को मिली सौगात

Published : Aug 19, 2025, 04:10 PM IST
chennai airport

सार

Kota Bundi Airport : मोदी कैबिनेट ने कोटा-बूंदी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को 1507 करोड़ की लागत से मंजूरी दी है। इससे कोटा, बूंदी और हाड़ौती संभाग को बेहतर हवाई सुविधा मिलेगी, शिक्षा, उद्योग व पर्यटन को मजबूती मिलेगी और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। 

PM Modi Cabinet Big Decision For Rajasthan : राजस्थान को आज मोदी कैबिनेट से बड़ी सौगात मिली है। लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करते हुए केंद्र सरकार ने कोटा-बूंदी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने 1507 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हवाई अड्डे को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके निर्माण के बाद न केवल कोटा और बूंदी बल्कि हाड़ौती संभाग का पूरा इलाका हवाई सुविधा से जुड़ जाएगा।

कोटा-बूंदी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट से किसे क्या होगा फायदा

  • कोटा कोचिंग हब के रूप में देश-विदेश में प्रसिद्ध है। हर साल लाखों छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई करने आते हैं। अब एयरपोर्ट बनने से उन्हें बेहतर और तेज यातायात सुविधा मिलेगी। साथ ही, इस क्षेत्र में औद्योगिक और पर्यटन गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि एयरपोर्ट शुरू होने से कोटा की अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा होगा और हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
  •  बूंदी ऐतिहासिक किलों और प्राकृतिक धरोहरों के लिए मशहूर है। यहां हर साल देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। एयरपोर्ट बनने से पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी। साथ ही, निवेशक भी इस क्षेत्र में उद्योग और व्यापार स्थापित करने के लिए आकर्षित होंगे। इससे हाड़ौती संभाग का विकास नए स्तर पर पहुंचेगा।

मोदी कैबिनेट का विकास एजेंडा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई। सरकार का कहना है कि राजस्थान को विकास की नई दिशा देने के लिए यह एयरपोर्ट अहम साबित होगा। केंद्रीय मंत्रियों ने इसे ‘विकास की मजबूत आधारशिला’ बताया है।
  • स्थानीय लोगों में खुशी की लहर कोटा और बूंदी के लोगों में इस फैसले को लेकर उत्साह है। व्यापारिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों ने सरकार का आभार जताया है। उनका कहना है कि यह प्रोजेक्ट लंबे समय से क्षेत्र की आवश्यकता था, जो अब पूरी हो रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया