'मोदी जी सर्जिकल स्ट्राइक करिए, पहलगाम की हरकत माफी लायक नहीं...मुस्लिम धर्मगुरु ने की मांग

Published : Apr 23, 2025, 07:47 PM ISTUpdated : Apr 23, 2025, 08:02 PM IST
PM Modi ji please do a surgical strike

सार

pahalgam attack hindi news latest : अजमेर दरगाह दीवान ने पहलगाम हमले की निंदा की, आतंकियों को मुसलमान कहने से इनकार करते हुए इसे हैवानियत बताया। उन्होंने कश्मीर में अमन बहाली के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की।

अजमेर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जहां एक ओर आम जनता सड़कों पर उतरकर इसका विरोध कर रही है, वहीं देश के धार्मिक और आध्यात्मिक नेता भी अब खुलकर इस पर बोलने लगे हैं। अजमेर शरीफ दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने इस हमले को इस्लाम और इंसानियत दोनों के खिलाफ बताया है।

ये हरकत इस्लाम की नहीं, हैवानियत की निशानी

उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, "जो लोग धर्म पूछकर इंसानों को मार रहे हैं, वे मुसलमान कहलाने के लायक नहीं हैं। ये हरकत इस्लाम की नहीं, हैवानियत की निशानी है।" दरगाह दीवान ने कहा कि कुरान में कहीं नहीं लिखा है कि किसी निर्दोष को मार दो, वो चाहे किसी भी मजहब का हो। उन्होंने यह भी कहा कि मासूम बच्चों का खून बहाना तो इंसानियत की हत्या है।

मोदी जी सर्जिकल स्ट्राइक करनी पड़े, तो पीछे नहीं हटना’

  • सैयद जैनुल आबेदीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि आतंकवाद की जड़ों पर सीधा प्रहार होना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर आतंकियों को पनाह देने वाले इलाकों पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी पड़े, तो पीछे नहीं हटना चाहिए।"
  • उन्होंने यह भी जोड़ा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में जो अमन लौटा था, वह इन हमलों से बिगाड़ा जा रहा है। इसके पीछे एक सोची-समझी साजिश है ताकि टूरिज्म और तरक्की दोनों को रोका जा सके।

,मजहब को बदनाम करती है ये घटना

दीवान ने अंत में कहा, "धर्म की आड़ में की गई हिंसा, मजहब को बदनाम करती है। अल्लाह से डरो, क्योंकि क़ब्र में कोई पासपोर्ट नहीं पूछा जाएगा, सिर्फ कर्मों का हिसाब होगा।"

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी