
जयपुर. Good news for Rajasthan people : राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ग्रामीण आवासों की स्वीकृति प्रक्रिया में बांसवाड़ा जिला सबसे आगे निकलकर सामने आया है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में तय किए गए 5 लाख 4712 आवासों के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 4 लाख 97 हजार 778 आवास स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश लाभार्थियों को पहली किश्त भी ट्रांसफर कर दी गई है।
ये जिले भी रहे अव्वल पाली, डीग, भरतपुर और दूदू जैसे जिलों ने 100% लक्ष्य पूरा कर मिसाल पेश की है। वहीं, कोटा जिले में 2470 आवास अब तक स्वीकृत नहीं हो पाए, जिससे यह जिला सबसे पीछे रह गया।
राज्य की कुल स्थिति प्रदेश के 48 जिलों में पीएम आवास योजना चल रही है। अधिकतर जिलों ने 90% से ज्यादा लक्ष्य पूरे कर लिए हैं। डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ जैसे आदिवासी बहुल जिलों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
बांसवाड़ा की सफलता की सबसे बड़ी वजह ज़मीनी स्तर पर मजबूत मॉनीटरिंग रही। पंचायत सचिवों से लेकर उच्च अधिकारियों तक सभी ने जिम्मेदारी निभाई। योजना में पारदर्शिता और तकनीकी दिक्कतों को भी त्वरित समाधान दिया गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।