मोदी का राजस्थान दौराः श्रीनाथ जी के दर्शन-रोड शो और सौगात, मंच पर गहलोत को असहज देख पीएम ने की अनोखी पहल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर पहुंचे । पीएम ने नाथद्वारा में रोड शो और भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद एक बड़ी जनसभा को संबोंधित किया। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत भी मंच पर मौजूद रहे।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 10, 2023 7:16 AM IST / Updated: May 10 2023, 03:43 PM IST

उदयपुर. भगवान श्रीनाथ जी की जय के साथ अपने भाषण की शुरुआत करने वाले पीएम मोदी ने आज राजसमंद में जब मंच पर कदम रखा तो पूरा पांडल मोदी मोदी के नारों से गूंज गया। पीएम के भाषण से पहले सीएम अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की उपब्धियां और राजस्थान में चल रही योजनाओं का जिक्र किया और पीएम से अनुरोध किया कि इन योजनाओं को देश भर में लागू किया जाए। लेकिन जब संबोंधन करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाषण के लिए मंच पर पहुंचे तो जनता मोदी-मोदी के नारे लगती रही। इस बीच खुद प्रधानमंत्री ने लोगों को शांत करने के लिए हाथ से इशारा भी किया। तब जाकर लोग चुप हुए।

पीएम ने कहा-मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे फिर आने का मौका मिला

- पीएम मोदी ने अपने संबोंधन में कहा- भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है। यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है।

पीएम मोदी बोले- राजस्थान पर सबसे ज्यादा फोकस

- पीएम ने कहा- भारत सरकार राज्य के विकास से, देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी। राजस्थान पर सबसे ज्यादा फोकस है।

पीएम ने कहा ये प्रोजेक्ट राजस्थान को शिखर तक ले जाएंगे

- आज देश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व निवेश हो रहा है, अभूतपूर्व गति से काम चल रहा है...रेलवे हो, हाईवे हो या एयरपोर्ट हो, हर क्षेत्र में भारत सरकार हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रही है। इस साल के बजट में भी भारत सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये निवेश करना तय किया है।

- आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरों और गांवों में कनेक्टिविटी बढ़ाता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, समाज में सुविधाएं बढ़ाता है और समाज को जोड़ता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सुविधाओं को बढ़ाता है और लोगों का जीवन आसान बनाता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही विकास को भी गति देता है।

पीएम मोदी बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर न बनाने का नुकसान राजस्थान ने भी खूब उठाया

- नकारात्मकता से भरे हुए लोगों में न दूरदृष्टि होती है और न ही वे राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर देख पाते हैं। दूरदृष्टि के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर न बनाने का नुकसान राजस्थान ने भी खूब उठाया है। इस मरुभूमि में कनेक्टिविटी के अभाव में आना-जाना कितना मुश्किल होता था... ये आप भलिभांति जानते हैं। इस कारण यहां खेती किसानी, व्यापार, कारोबार सब कुछ मुश्किल था।

- भारत सरकार आज गांवों तक सड़क पहुंचाने के साथ ही, शहरों को भी आधुनिक हाईवे से जोड़ने में जुटी है। 2014 से पहले देश में जिस गति से नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा था, अब उससे दोगुनी तेजी से काम किया जा रहा है।

वीरों की भूमि है राजस्थान...वीर गाथाएं मिट्टी के कण-कण में बसी

- राष्ट्ररक्षा के लिए राणा प्रताप के शौर्य, भामाशाह के समर्पण और वीर पन्नाधाय के त्याग की गाथाएं... इस मिट्टी के कण-कण में रची-बसी हैं।

अपनी विरासत की इस पूंजी को हमें अधिक से अधिक देश-दुनिया तक ले जाना आवश्यक है। इसलिए आज भारत सरकार अपनी धरोहरों के विकास के लिए अलग-अलग सर्किट पर काम कर रही है।

- भारत सरकार सेवा भाव को ही भक्ति भाव मानकर दिन-रात काम कर रही है। जनता-जनार्दन के जीवन को आसान बनाना हमारी सरकार के सुशासन की प्राथमिकता है। हर नागरिक के जीवन में सुख, सुविधा और सुरक्षा का कैसे विस्तार हो, इसके लिए निरंतर काम चल रहा है।

पीएम मोदी के स्वगात के बाद गहलोत बोले अब गुजरात से आगे राजस्थान

राजस्थान पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों मिलकर 5500 करोड रुपए की योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। राजसमंद जिले में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद जब मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो वहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मंच से प्रधानमंत्री का स्वागत किया और राजस्थान आने के लिए उनका आभार जताया। उसके बाद राजस्थान में चल रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि योजनाओं के मामले में हम गुजरात से आगे निकल गए हैं । इतना कहने के बाद जब मुख्यमंत्री के नजर प्रधानमंत्री पर पड़ी तो वे मुस्कुरा रहे थे।

पीएम मोदी का राजस्थान दौरा कई मायनों में खास

राजस्थान में चुनावी साल में होने वाला यह है दौरा कई मायनों में खास है फिर वह बात राजनीतिक दौरे की हो या फिर जनहितों की। पीएम की आज की इस रैली से राजस्थान में 5500 करोड़ रुपए के विकास के काम होने वाले हैं। जिनमें से आज पीएम कहीं का तो शिलान्यास भी करने वाले हैं।

बीजेपी का अब राजस्थान 2023 मिशन

उल्लेखनीय है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में योजनाओं के उद्घाटन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल हो रहे हैं । इसे पार्टी आने वाले चुनाव के लिए आगाज मान रही है । इस सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
18वीं लोकसभा : डिप्टी स्पीकर का पद दो नहीं तो... विपक्ष ने किया बड़ा ऐलान । Lok Sabha Deputy Speaker
PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था