जयपुर के वर्धमान ग्रुप पर टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग ने छापा मारा है। ग्रुप के 6 से ज़्यादा ठिकानों पर हुई इस तलाशी में करोड़ों रुपये कैश और अहम दस्तावेज़ ज़ब्त किए गए हैं। यह ग्रुप रियल एस्टेट और शिक्षण संस्थानों का कारोबार करता है।

जयपुर: खबर है कि राजस्थान के एक मशहूर स्कूल पर आईटी की रेड पड़ी है, जिसमें करोड़ों रुपये कैश मिला है। यह छापा जयपुर के वर्धमान ग्रुप ऑफ स्कूल्स पर मारा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी अधिकारियों ने स्कूल से जुड़े कुल छह ठिकानों पर तलाशी ली है। आयकर विभाग ने जयपुर में वर्धमान ग्रुप से जुड़े छह से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है। यह ग्रुप रियल एस्टेट और शिक्षण संस्थानों का कारोबार करता है। आज सुबह आईटी अधिकारियों ने मानसरोवर में वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में स्थित ग्रुप के मुख्य दफ्तर में तलाशी ली, जहां से करोड़ों रुपये कैश जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि यहां मिले पैसों को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी।

वर्धमान ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप

वर्धमान ग्रुप पर ऑफलाइन नकद लेन-देन करने और टैक्स चोरी करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद आयकर विभाग ने ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर यह कार्रवाई की। अधिकारियों ने ग्रुप के मुख्य दफ्तर में दस्तावेजों की जांच की। साथ ही, अधिकारी वहां मौजूद डिजिटल डिवाइस से ग्रुप के बड़े अधिकारियों के बैंक खातों और संपत्तियों की भी जांच कर रहे हैं। खबर है कि वर्धमान ग्रुप से जुड़े दूसरे ठिकानों पर भी तलाशी चल रही है।

इससे पहले आयकर विभाग की टीमों ने कल वर्धमान ग्रुप और एसकेआईटी शिक्षण संस्थान के परिसरों की जांच की थी। इस जांच के बाद वर्धमान ग्रुप के मुख्य दफ्तरों में तलाशी ली गई। रिपोर्ट के मुताबिक, आज आईटी अधिकारियों ने श्याम नगर में ग्रुप के दफ्तर और मानसरोवर स्कूल का दौरा किया और फ्लैट और जमीन के सौदों में गड़बड़ी से जुड़े दस्तावेज, स्कूल के दफ्तर से कैश और रियल एस्टेट के कागजात जब्त किए। भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई है, लेकिन यह कितनी है, इसका खुलासा होना अभी बाकी है।