कौन है भारत के छोटे से गांव की रहने वाली नैना शर्मा, जिसने अमेरिका में पीएम मोदी का स्वागत-सत्कार किया

बारां. पीएम नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर है। वहां उनके स्वागत के लिए व्हाइट हाउस में सम्मान समारोह रखा गया है। इस दौरान एक राजस्थानी महिला चर्चा में आ गई है। ये है बारां जिले की नैना शर्मा। नैना शर्मा का स्वागत-सत्कार की लिस्ट में नाम था।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 23, 2023 11:15 AM IST / Updated: Jun 23 2023, 05:37 PM IST

16

ये नैना शर्मा हैं और इनके पति का नाम सौरव तिवारी है। नैना शर्मा का नाम इसलिए अचानक चर्चा में आ गया है क्योंकि नैना को अमेरिका में पीएम नरेन्द्र मोदी का न्यौता मिला है।

26

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और इस दौरान व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य लोगों के लिए स्वागत एवं सत्कार समारोह रखा गया है। इस सत्कार समारोह में नैना और उनके पति को भी व्हाइट हाउस का न्यौता मिला है।

36

व्हाइट हाऊस स्वागत समारोह में पहुंची नैना का राजस्थान के बारां  शहर से तगड़ा कनेक्शन है। बांरा की बेटी करीब आठ साल से अमेरिका में है।

इसे भी पढ़ें- स्टेट डिनर के दौरान बाइडेन ने कह दी ऐसी बात कि हंसी नहीं रोक पाए PM मोदी, ठहाका लगा हंस पड़े मेहमान

46

दरअसल नैना शर्मा राजस्थान के बांरा जिले के कवाई कस्बे की रहने वाली हैं। करीब आठ साल पहले उनकी शादी सौरव तिवारी से हुई थी और उसके बाद वे अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं।

56

नैना के पिता बृजमोहन शर्मा हैं जो बांरा जिले का जाना पहचाना नाम है। उनको जादूगर के नाम से जाना जाता है। नैना और सौरव के दो बच्चे हैं और वे दोनो भी उनके साथ अमेरिका में रह रहे हैं।

66

इस बारे में नैना के पिता का कहना है कि यह बेटी और दामाद के लिए फक्र का दिन है कि उनको हमारे देश के प्रधानमंत्री का न्यौता मिला है और वह भी अमेरिका में। पूरे जिले में खुशी की लहर है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos