जैसलमेर से कुदरत का खेल या दुर्भाग्य! 6 दिन में 2 बार एक ही सांप ने एक ही जगह डसा, मौत बनकर पड़ा पीछे

राजस्थान के जैसलमेर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे कोई कुदरत के खेल तो कोई इसे दुर्भाग्य बता रहा है। यहां एक सांप ने एक युवक को 6 दिन में दो बार काटा, हैरान की बात यह थी कि दोनों बार एक ही जगह पर डसा। पहली बार बच गया था, लेकिन दूसरी बार मर गया।

 

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले के फलसूंड थाना इलाके में रहने वाले 45 साल के जासब की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है क्योंकि सात सात सदस्यों के परिवार में कमाने वाला वह अकेला था। बीमारी मां, पत्नी और पांच बच्चों की हालत रो रोकर खराब हो रही है। जासब की मौत बेहद अजीब तरीके से हुई है। उसे छह दिन में ही दो बार सांप ने काट लिया। पहली बार में उसे बचा लिया गया, दूसरी बार में सांप का जहर नहीं उतारा जा सका और उसकी जान चली गई।

यहां इतने जहरीले सांप की मौत पक्की है

Latest Videos

दरअसल, मेहरानगढ़ गांव में करमावाली की ढाणी में रहने वाले जसाब की मौत की सूचना जैसे जैसे गांव से लेकर शहर तक फैल रही है वैसे वैसे लोग हैरान होते जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गांव पाकिस्तान बॉर्डर से सटा हुआ रेतीला इलाका है। यहां पर रेत में मिलने वाले विशेष किस्म के सांप बांडी सांप होते हैं। यह जहरीले होते हैं और दो से तीन दिन इलाज नहीं मिले तो मरीज की मौत भी संभव है।

रेतीले इलाके से निकला और एक ही जगह दो बार मारा फन

इसी सांप ने बीस जून को जसाब को काट लिया था। वह गांव में किसी काम से आया था और रेतीले इलाके से गुजर रहा था। उसके बाद परिवार ने उसे जैसलमेर के पोकरण इलाके में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के बाद उसे 24 जून को घर भेज दिया गया। 26 जून को वह गांव में ही अपने घर पर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान उसे उसी सांप ने फिर से काट लिया जो घर तक पहुंच गया था। सांप ने उसे ऐडी पर उसी जगह पर काटा जहां पहली बार काटा था। उसे फिर से अस्पताल में लाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे जोधपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। अब शव को दफनाया गया है। छह दिन में एक ही सांप के द्वारा दो बार काटने का मामला हैरान करने वाला है। हांलाकि अब सांप को मार दिया गया है ।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!