बच्चे के जन्म की खुशियां मनाकर लौट रहे परिवार के लिए काल बना कंटेनर, दौसा में दर्दनाक हादसे के बाद मची चीख पुकार

दौसा में नए बच्चे के पैदा होने का परिवार सही से जश्न भी नहीं बना पाया उससे पहले ही इतना खौफनाक एक्सीडेंट हो गया कि तीन साल की बच्ची समेत अभी तक दो की मौत। वहीं 21 लोग घायल हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है। जिनका इलाज जारी है।

दौसा (dausa News). राजस्थान के दौसा शहर से बड़ी खबर है। अस्पताल में मौतों की संख्या बढ़ रही है। देर रात दौसा जिले के सदर इलाके में एक सड़क हादसे में मौतें हुई हैं। तीन साल की बच्ची और करीब पैंतीस साल की एक महिला की जान जा चुकी है। अब भी करीब 21 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मामला सड़क हादसे का है। दरअसल सदर थाना इलाके में स्थित मित्रपुरा क्षेत्र में देर रात एक जुगाड़ को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसा जिस जगह पर हुआ उससे कुछ ही दूरी पर झापडावास गांव है। इसी गांव में परिवार वापस लौट रहा था।

नए मेहमान के जन्म का उत्सव मना लौट रहा थे परिवार के लोग, हो गया एक्सीडेंट

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि कुछ किलोमीटर दूरी पर रहने वाले रिश्तेदारों के यहां बेटे का जन्म हुआ था और उसक बाद परिवार वाले नए मेहमान के स्वागत सत्कार कार्यक्रम में गए थे। जामणा लेकर गए थे और आयोजन में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। सभी एक जुगाड़ में बैठे थे। इनमें करीब दस महिलाएं, दस बच्चे और पांच पुरुष थे। मित्रपुरा इलाके से होकर गुजरने के दौरान देर रात एक कंटेनर ने जुगाड़ को टककर मार दी। मौके पर ही दो मौतें हो गई। कोहराम मच गया। तीन थानों की पुलिस मौके पर आ पहुंची। घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां से छह गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया। इस हादसे में 21 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। दो की मौत हो चुकी है। दो अन्य मामूली चोटिल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी को जैसे ही कंटेनर ने टक्कर मारी गाड़ी पूरी की पूरी बिखर गई। गाड़ी में इंजन के अलावा सब कुछ लकड़ी का था। छोटे से इस जुगाड़ में करीब 25 लोग ठसाकर बैठाए गए थे। कुछ ही दूरी पर घर था लेकिन कोई भी घर नहीं पहुंच सका।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार