सीकर का अय्याश बाबा: 22 साल लड़की के बंद कमरे में उतारे सारे कपड़े, फिर भभूत खिलाकर की दरिंदगी...

Published : Jun 30, 2023, 01:31 PM IST
shameful news sikar police arrest tantrik Mahant

सार

राजस्थन की सीकर पुलिस ने एक ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। जो भूत- प्रेत का साया उतारने के नाम पर लड़कियों की इज्जत लूटता था। 22 साल की लड़की को बंद कमरे में ले गया और पूजा के नाम पर सारे कपड़े उतरवा दिए। इसके बाद बेहोशी दवा खिलाकर देकर रेप किया

सीकर. राजस्थार के सीकर जिले से खबर है। मेडिकल और साइंस के युग में भी ओझा और तांत्रिकों का बोलबाला राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल जाता है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है सीकर जिले से। 22 साल की युवती को भूत प्रेत का साया निकालने के नाम पर एक तांत्रिक ने बर्बाद कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पडा। अब सीकर जिले के श्रीमोधापुर इलाके का है।

खुद को महंत बताकर करता था अय्याशी

दरअसल, श्रीमाधोपुर इलाके में एक मंदिर के नजदीक रहने वाले और खुद को महंत बताने वाले नरसी दास को पुलिस ने बुधवार रात अरेस्ट किया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया है। उस पर 22 साल की लड़की से रेप का आरोप है। नरसीदास इस घटना के बाद फरार होने ही वाला था कि सही समय पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

22 साल की बेटी को बाबा के पास लेकर पहुंचा था परिवार

इस मामले में पुलिस ने बताया कि 22 साल की एक युवती को कुछ समय से दौरे आते थे और उसकी मानसिक हालात सही नहीं थी। परिवार उसका इलाज करा रहा था। इस दौरान किसी ने बताया कि महंत नरसीदास झाड फूंक कर इस तरह की बीमारी का इलाज करता है। पीडित परिवर बेटी को लेकर वहां पहुंच गया। वहां जाकर नरसी दास ने कहा कि वह इलाज कर देगा। उसमें कुछ खर्चा होगा और साथ ही कुछ समय भी लगेगा।

लड़की के सारे कपड़े उतार बंद कमरे में की दरिंदगी

बुधवार को नरसीदास ने दोपहर के समम परिवार को बुलाया। परिवार को मंदिर के नजदीक ही एक कमरे में इंतजार करने को कहा और लड़की को लेकर महंत मंदिर के पास दूसरे कमरे में चला गया। परिवार को कहा कि उसके पुराने कपड़े निकालकर जलाने होंगे और पवित्र जल से स्नान कराने के बाद पूजा कर नए कपडे पहनाने होंगे। उसके बाद सब सही हो जाएगा। महंत अपने साथ लडकी को लेकर कमरे में चला गया। वहां ले जाकर उसे भभूत देकर बेहोश किया और इलाज के नाम पर काफी देर तक उसके साथ रेप किया। बाद में लड़की को वहीं छोडा और चला गया। परिवार को कहा कि अंदर मत जाना लड़की अपने आप बाहर आएगी। पता चला जब लड़की होश में आई तो रोते हुए बाहर आई। परिवार को सम समझ आ गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और अब पुलिस ने उसे पकड लिया।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल