सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के लिए काम की खबरः राजस्थान सरकार कराएगी उनकी कमाई, कमाने के लिए करना होगा ये...

Published : Jun 30, 2023, 12:56 PM IST
cm ashok gehlot

सार

राजस्थान में सरकार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के लिए एक गजब की स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत गेहलोत सरकार उन्हें 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक कमाने का मौका देगी। इसके लिए इन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को बस सरकार का ये काम करना होगा।

जयपुर(jaipur News).जब भी कोई ज्यादा मोबाइल यूज करता है या सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहता है तो लोग उसे न जाने क्या क्या कहते हैं फिर चाहे उसके घर वाले ही क्यों न हो लेकिन क्या आपको पता है कि सोशल मीडिया पर इस कदर एक्टिव रहने वाले यानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को राजस्थान सरकार कमाई करवाएगी। चौंकिए मत क्योंकि यह हकीकत है।

राजस्थान सरकार एक एडवरटाइमेंट के लिए इनफ्लुएंसर को अपने हैंडल में लगाना होगा

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार राजस्थान में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को हर महीने 10 हजार से 5 लाख रुपए देगी। हालांकि इसके बदले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा एक विज्ञापन भी दिया जाएगा जो उसे 1 महीने तक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लगाना होगा।

इनफ्लुएंसर को उनके फॉलोअर और सब्सक्राइबर के आधार पर देगी एड

हालांकि इस मामले में सभी इनफ्लुएंसर को सेम प्राइज का विज्ञापन नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा। जितने उनके फॉलोअर्स और सब्क्राइबर्स है। उसी के आधार पर उन्हें विज्ञापन जारी किया जाएगा। 10 लाख फॉलोअर्स वाले यूजर को 5 लाख,5 लाख वाले को 2 लाख,1 लाख वाले को 50 हजार,10 हजार वाले को 10 हजार रुपए मिलेंगे।

सरकार का सोशल मीडिया में भी इलेक्शन प्रचार करने की कर रही तैयारी

वही इन चारों कैटेगरी में रील या एक पोस्ट के क्रमश : 10,3,5,1 हजार रुपए मिलेंगे। आपको बता दें कि सरकार इस बार सोशल मीडिया में भी अपने प्रचार के मामले में पीछे नहीं हटना चाह रही है। लगातार सरकार का यह प्रयास है कि कैसे भी करके सरकार रिपीट हो। अब इनफ्लुएंसर्स को इस तरह विज्ञापन देने का फायदा यह होगा कि राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की योजनाएं और जानकारियां पहुंचेगी। जिनसे कहीं ना कहीं लोग प्रभावित भी होंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video
जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत