राजस्थान के झालावाड़ में पुलिस ने तस्कर कैप खान नाम के गैंगस्टर को घेर कर दबोच लिया है। गैंगस्टर को पकड़ने का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह धमकी दे रहा है लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
झालावाड़। राजस्थान के झालवाड़ जिले का यह वीडियो रविवार दोपहर बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहली बार राजस्थान पुलिस का इस तरह का वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक गैंगस्टर को घेर रखा है। उसके हाथ में रिवाल्वर है और वह पुलिस वालों को उड़ा देने की धमकी दे रहा है। हालांकि पुलिस फिर भी पीछे नहीं हटी और जान की परवाह किए बिना पुलिस ने न केवल गैंगस्टर को दबोचा बल्कि उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया। उस पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
गैंगस्टक को घर में भी दी गई थी दबिश
दरअसल झालावाड़ जिले में डग थाना इलाके में स्थित घाटाखेड़ी गांव में नशा तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। गांव में रहने वाले तस्कर कैप खान को उसके घर में पकड़ ही लिया गया था लेकिन वह पुलिस वालों से छूट गया और दीवार फांदकर जंगल की ओर भागा। उसका पीछा किया गया तो उसने एक पुलिसवाले पर गोली चला दी। पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बची। बाद में पुलिस टीम ने उसे घेर लिया तो वह भागने लगा।
चारों तरह से घिरने पर पुलिस पर तानी रिवॉल्वर
गैंगस्टर को चारों तरफ से घेरने पर उसने पुलिस टीम पर ही रिवॉल्वर तान दी। वह बार बार पुलिसवालों को गोली मारने की धमकी दे रहा था। लेकिन बिना किसी सुरक्षा के भी जान पर खेलते हुए पुलिसवालों ने उसे दबोच ही लिया। गनीमत रही कि किसी पर भी वह फायर नहीं कर सका। पुलिस इन दिनों चुनाव को देखते हुए वांटेड बदमाशों को दबोच रही है। पूरे राजस्थान में इस तरह के एक्शन लिए जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश में इस तरह का वीडियो सामने आने का यह पहला केस है।