राजस्थान में बीजेपी को हो सकता है नुकसान, वसुंधरा गुट के ये नेता लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

राजस्थान में भाजपा से टिकट न मिलने पर अब वसुंधरा गुट के दो नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में करीब 40 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही सत्ता में आने की चाहत को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने तो इस बार आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रदेश की 41 सीटों पर उम्मीदवार घोषित भी कर दिए  हैं।

एक तरफ जहां भाजपा में गुटबाजी पहले से ही हावी हो रही थी वहीं अब इन उम्मीदवारों के घोषित होने के बाद यह और भी ज्यादा बढ़ चुकी है। क्योंकि भाजपा आलाकमान ने इस बार वसुंधरा राजे गुट के दो सबसे मजबूत नेता नरपत सिंह राजवी और राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काट दिया।

Latest Videos

सांसद दीया कुमारी और राज्यवर्धन को टिकस से नाराजगी
इसमें नरपत की जगह सांसद दिया कुमारी और राजपाल की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है। उसके बाद से ही पार्टी में लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। हालांकि पार्टी नरपत और राजवी को अब मानने में लगी हुई है या तो उनके कहने पर दूसरी विधानसभा में उनके लोगों को टिकट दिए जाएंगे या फिर उन्हें संगठन में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी।

पढ़ें  सोशल मीडिया पर कैसा कैंपेन चला रहे वसुंधरा गुट समर्थक, यहां देखें

भरतपुर में अनीता गुर्जर और भवानी सिंह राजावत
 अब भरतपुर से वसुंधरा राजे की गरीबी अनीता सिंह गुर्जर और भवानी सिंह राजावत ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। जिनका कहना है कि अब वह किसी भी पार्टी में शामिल हो जाएंगे जो उन्हें मंच देने को तैयार है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि इसी तरह विरोध के स्वर तेज होते रहे तो भाजपा को बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि राजस्थान में अन्य छोटे दल भी ऐसे लोगों को अपने साथ करने की कोशिश में जुट चुके हैं जिससे कि सरकार बनाने के समय छोटे दलों की भी भूमिका महत्वपूर्ण रहे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार