पांच औरतें और 32 मर्द वो भी एक ही जगह, दृश्य चौंकाने वाला था

किशनगढ़ के मोहनपुरा में पुलिस ने एक बाड़े में छापा मारकर 32 पुरुषों को अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाया। पांच महिलाएं भी मौजूद थीं जिन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया। ज्यादातर गिरफ्तार लोग बिहारी मजदूर हैं।

अजमेर. अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की, जब स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पुलिस ने मार्बल एरिया के मोहनपुरा स्थित एक बाड़े में छापा मारा। पुलिस को यहां के छह कमरों में पांच महिलाएं और 32 पुरुष अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि महिलाओं को हिदायत देकर छोड़ दिया।

बंद कमरों में इस हालत में मिले पांच महिलाएं और 32 पुरुष

पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनपुरा स्थित बाड़े में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं, जिसके बाद गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने बाड़े में प्रवेश किया और कमरों का निरीक्षण किया। वहां के हालात देखकर पुलिस भी चौंक गई। बाड़े के छह कमरों में पांच महिलाएं और 32 पुरुष बंद थे। यह दृश्य काफी चौंकाने वाला था, और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी पुरुषों को गिरफ्तार किया और महिलाओं से पूछताछ की।

Latest Videos

इस कांड का कनेक्शन बिहार से जुड़ा

पूछताछ के दौरान सामने आया कि अधिकांश पुरुष बिहार राज्य के रहने वाले हैं और मार्बल एरिया में मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस ने महिलाओं से भी नाम-पते पूछे और उन्हें समझाकर छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, यह जगह लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों के लिए जानी जाती थी और स्थानीय लोगों ने भी कई बार इस बारे में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पहले कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। राजस्थानी लोगों ने कहा कि यहां वेश्यावृत्ति का काम काफी बड़े स्तर पर होता है।

 

यह भी पढ़ें-भाई रोजाना बहन से बनाता संबंध, मामा की जगह बन गया बाप...किसी को पता भी नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल ने जारी किया रोके जाने का वीडियो, जमकर किए सवाल-जवाब #Shorts #RahulGandhi
LIVE : PSLV-C59/PROBA-3 मिशन
LIVE | Maharashtra | प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे देवेंद्र फडणवीस |
पत्नी के कर्जदार हैं महाराष्ट्र के CM बनने जा रहे Devendra fadnavis, जानें नेटवर्थ और निवेश
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा