जीत का जज्बा हो तो हार नहीं होगी, पोलियोग्रसित के बावजूद जीता अर्जुन अवार्ड

Published : Jan 03, 2025, 06:05 PM IST
Mona Agarwal will receive Arjun Award

सार

राजस्थान की पैरालिंपिक शूटर मोना अग्रवाल को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पिछले साल उन्होंने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था। सीकर की रहने वाली मोना अब जयपुर में रहती हैं।

राजस्थान न्यूज: राजस्थान में हाल ही में सरकार ने अर्जुन अवार्ड के लिए खिलाड़ियों की घोषणा की है। इनमें राजस्थान की बेटी पैरालिंपिक शूटर मोना अग्रवाल भी शामिल है। इन्हें भी खेल मंत्रालय अर्जुन अवार्ड देगा। मोना अग्रवाल ने पिछले साल पैरा शूंटिंग वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

कहा- सौभाग्य की बात है

मोना अग्रवाल ने अपनी उपलब्धि के लिए कहा कि उनके लिए तो यह सौभाग्य की बात है। क्योंकि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी। सभी लोगों का सपोर्ट रहा जिसके चलते वह आज यहां तक पहुंची है। उनका सपना है कि वह शूटिंग के माध्यम से इंडिया का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें।

कहां की रहने वाली है मोना अग्रवाल

मोना अग्रवाल मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली है। लेकिन वर्तमान में वह अपने पति और परिवार के साथ जयपुर में रह रही है। मोना बताती है कि बचपन से ही पोलियो होने के चलते वह ठीक से चल भी नहीं पाती थी।

पहले से था शूटिंग में इंटरेस्ट

मोना को शूटिंग करने में इंटरेस्ट था। परिवार ने भी मोनिका को काफी सपोर्ट किया। मोना ने स्टेट और नेशनल लेवल पर कई मेडल हासिल किए। हालांकि पिछले साल मोना पेरिस पैरालिंपिक में हिस्सा नहीं ले पाई थी। लेकिन मोना का कहना है कि वह लगातार अब प्रैक्टिस में जुटी है।

लोगों को दी सीख

मोना का कहना है कि यदि हम किसी चीज को हासिल करना चाहते हैं हमें हर प्रयास करना होगा। और वह प्रयास तब तक जारी रहना चाहिए जब तक कि हम उसे चीज को हासिल नहीं कर लेते।

ये भी पढ़ें- 

राजस्थान पुलिस की थानेदार ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट, रच दिया इतिहास

शौक बड़ी चीज, दो पत्नियों का शौक पूरा करने के लिए पति ने अपनाया ऐसा आइडिया की…

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट