राजस्थान न्यूज: राजस्थान में हाल ही में सरकार ने अर्जुन अवार्ड के लिए खिलाड़ियों की घोषणा की है। इनमें राजस्थान की बेटी पैरालिंपिक शूटर मोना अग्रवाल भी शामिल है। इन्हें भी खेल मंत्रालय अर्जुन अवार्ड देगा। मोना अग्रवाल ने पिछले साल पैरा शूंटिंग वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए गोल्ड मेडल जीता था।
मोना अग्रवाल ने अपनी उपलब्धि के लिए कहा कि उनके लिए तो यह सौभाग्य की बात है। क्योंकि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी। सभी लोगों का सपोर्ट रहा जिसके चलते वह आज यहां तक पहुंची है। उनका सपना है कि वह शूटिंग के माध्यम से इंडिया का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें।
मोना अग्रवाल मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली है। लेकिन वर्तमान में वह अपने पति और परिवार के साथ जयपुर में रह रही है। मोना बताती है कि बचपन से ही पोलियो होने के चलते वह ठीक से चल भी नहीं पाती थी।
मोना को शूटिंग करने में इंटरेस्ट था। परिवार ने भी मोनिका को काफी सपोर्ट किया। मोना ने स्टेट और नेशनल लेवल पर कई मेडल हासिल किए। हालांकि पिछले साल मोना पेरिस पैरालिंपिक में हिस्सा नहीं ले पाई थी। लेकिन मोना का कहना है कि वह लगातार अब प्रैक्टिस में जुटी है।
मोना का कहना है कि यदि हम किसी चीज को हासिल करना चाहते हैं हमें हर प्रयास करना होगा। और वह प्रयास तब तक जारी रहना चाहिए जब तक कि हम उसे चीज को हासिल नहीं कर लेते।
ये भी पढ़ें-
राजस्थान पुलिस की थानेदार ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट, रच दिया इतिहास
शौक बड़ी चीज, दो पत्नियों का शौक पूरा करने के लिए पति ने अपनाया ऐसा आइडिया की…