इस राज्य में सरकार आम लोगों को दे रही ढाई लाख रुपए कैश, बस एक काम करना होगा

Published : Apr 03, 2025, 11:39 AM IST
pradhan mantri awas yojana

सार

pradhan mantri awas yojana : राजस्थान में, 3 लाख से कम आय वाले परिवारों को घर बनाने के लिए सरकार देगी 2.5 लाख रुपये! प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन।

जयपुर. यदि आपका परिवार राजस्थान का रहने वाला है और परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपए से भी कम है,और आप पक्का घर बनाना चाहते हैं तो सरकार आपको ढाई लाख रुपए देगी। बस आपको उसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (pradhan mantri awas yojana) के दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

राजस्थान में कौन होगा इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र

सरकार के द्वारा इस बार 3 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले लोगों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। ऐसे में यदि उनके पास खुद का घर नहीं है तो वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। योजना में आवेदन करने के लिए उन्हें अपने पहचान पत्र,एड्रेस का सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट और बैंक डिटेल जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।

केंद्र और राज्य सरकार दोनों की संयुक्त योजना

यह योजना केंद्र और राज्य सरकार दोनों की संयुक्त योजना है। जिसका उद्देश्य है कि देश और प्रदेश में गरीब और कम इनकम वाले लोगों को भी पक्के घर मिल सके। सरकार की मंशा है कि 2025 तक हर परिवार के पास खुद का अपना घर हो। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोगों को उसका लाभ मिले।

जानिए मोदी सरकार और राजस्थान कितना-कितना देंगे पैसे

इस योजना में टोटल ढाई लाख रुपये सरकार के द्वारा आपको दिए जाएंगे। जिसमें डेढ़ लाख रुपए तो केंद्र सरकार के द्वारा आपको मिलेंगे और प्रदेश सरकार 1 लाख का अनुदान देगी। यह राशि आपके बैंक अकाउंट में आपको मिलेगी।

इस योजना में नहीं होगी कोई लॉटरी

बता दें कि सरकार जब भी ऐसी कोई योजना लेकर आती है तो वह उसमें लॉटरी के जरिए लाभार्थियों को चयनित करती है। लेकिन इस योजना में ऐसा कुछ भी नहीं है। जो भी सभी मापदंड पूरे करता हो उसे इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी