न दिल्ली न अहमदाबाद...आखिर जयपुर ही क्यों आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति, वजह है मोदी का Idea

Published : Jan 25, 2024, 11:14 AM ISTUpdated : Jan 25, 2024, 11:15 AM IST
Emmanuel Macron with pm modi

सार

पिंक सिटी आज पीएम मोदी और फ्रांस के प्रिसिडेंट मैक्रो की दोस्ती का गवाह बनेगा। यह गुलाबीशहर जयपुर के सौभाग्य की बात है। जयपुर में जो खूबी है वह न तो अहमदाबाद में है, न दिल्ली में...शायद इसलिए उन्होंने जयपुर को चुना है। 

जयपुर (राजस्थान), जयपुर में ऐसी क्या खूबी है कि पीएम मोदी जयपुर के मुरीद हो गए हैं। उनको जयपुर इतना भा गया है कि खुद दो महीने में चार बार जयपुर आ गए हैं, शायद आने वाले तीन महीनों में फिर से जयपुर आने का कार्यक्रम बने। जयपुर में जो खूबी है वह न तो अहमदाबाद में है, न दिल्ली में और न ही भारत के किसी भी शहर में.…। यही कारण है कि पीएम खुद चौथी बार आ रहे हैं दो महीने के भीतर और साथ ही दुनिया की ताकतवर हस्तियों में शुमार नेता को भी साथ ला रहे हैं।

जयपुर गुलाबी रंग के पीछे की है एक बड़ी कहानी

दरअसल. जयपुर देश ही नहीं दुनिया का इकलौता शहर है जिसे पिंक सिटी कहा जाता है। यानी ये दुनिया का इकलौता शहर है जिसके भवन गुलाबी रंग में रंगे हुए हैं। गुलाबी भवनों के बीच गुलाबी रंग से ही सजा हुआ हवामहल जो यूनेस्कों की लिस्ट में शामिल है..... वह भी मौजूद है। गुलाबी रंग के पीछे भी एक बड़ी कहानी है। जो करीब एक सौ पचास साल पुरानी है। इस घटना के बाद से ही जयपुर को गुलाबी रंग में रंगा जाने लगा और धीरे धीरे देश ही नहीं दुनिया की पिंक सिटी बन गया।

ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया जब पहुंची थीं जयपुर

दरअसल साल 1876 में जयपुर के महाराज राम सिंह ने ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया को जयपुर में आमंत्रित किया था। ऐसे में उनको जयपुर शहर.... जिसे अब वॉल सिटी कहा जाता है..., वहां पर घुमाया गया था। महारानी विक्टोरिया के आने से पहले शहर की तमाम बिल्डिंग को गुलाबी रंग में रंगवाया गया था। हवामहल को भी गुलाबी रंग से रंगा गया था। उसके बाद से शहर ने इस रंग को नहीं छोड़ा। उनके बाद सरकारें बदलती गई लेकिन जयपुर का रंग नहीं बदला....। इस खूबी ने जयपुर को दुनिया की पहली पिंक सिटी बना दिया।

फ्रांस के राष्ट्रपति करेंगे जयपुर का दीदार

जयपुर की खूबसूरती का दीदार कराने के लिए पीएम ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को इनवाइट किया है। दुनिया की दोनो बड़ी हस्तियों के रोड शो का गवाह आज जयपुर बन रहा है। जयपुर अपने पुराने बाजार, पुराने भवनों, आर्किटेक्चर, महलों और अभ्यारणों के लिए जाना जाता है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी