सार
कोटा में एक घर में सोने जैसे चमकते हुए कोबरा सांप का मिलना इलाके में सनसनी का कारण बन गया। जानिए स्नेक कैचर द्वारा इस सांप को कैसे रेस्क्यू किया गया और क्यों यह सांप खतरनाक था।
कोटा। राजस्थान में चंबल से सटे कोटा जिले में घरों में मगरमच्छ और सांपों का आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन राजस्थान के कोटा जिले में एक घर में एक कोबरा सांप मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। क्योंकि यह कोबरा सांप आम सांपों की तरह नहीं था बल्कि यह सोने जैसा चमक रहा था। जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली। लोग तुरंत वहां जमा हो गए। हालांकि कुछ देर बाद स्नेक कैचर के द्वारा सांप को रेस्क्यू कर लिया गया।
कहां मिला सुनहरा सांप?
यह सांप कोटा के रेलवे स्टेशन इलाके में एस सी माथुर के घर पर देखा गया। यह कोबरा प्रजाति का गोल्डन सांप था, जो सोने की तरह चमक रहा था और इसके बाल ब्राउन और पीले कलर के थे। ऐसे सुनहरे सांप की सूचना मिलने के बाद मोहल्ले के लोग भी वहां एकत्रित हो गए।
पहली बार दिखा इस तरह का सांप
सांप को रेस्क्यू करने वाले स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने वैसे तो कई सैकड़ो सांपों का रेस्क्यू किया है, लेकिन पहली बार उन्होंने सोने की तरह चमकने वाला और खूबसूरत दिखने वाला सांप देखा है। यह सांप असल में बहुत खतरनाक और जहरीला होता है। इस सांप के द्वारा किसी को डसने के बाद कुछ ही सेकंड के अंदर उसकी मौत हो जाती है।
कहां रहता है सुनहरे कलर का सांप?
गोविंद ने बताया कि अक्सर यह सांप सूखी घास में रहते हैं, लेकिन इनका कलर घास से मैच होने के चलते लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि वह सांप है या नहीं। ऐसे में यह सांप किसी को नजर भी नहीं आता। गोविंद शर्मा ने बताया कि सांप को रेस्क्यू करके लाडपुरा के जंगलों में छोड़ा गया है।
चंबल नदी और बांध की वजह से अक्सर निकलते हैं साप
आपको बता दें कि कोटा में चंबल नदी और बांध है। ऐसे में यहां केवल ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र में भी घरों में सांप का आना आम बात होती है। हालांकि यहां के लोग खुद भी कई बार सांप का रेस्क्यू कर लेते हैं।
ये भी पढ़ें…
दो करोड़ युवाओं पर सरकार फोड़ने जा रही ये महंगाई बम...जानें क्या है माजरा?
कौन हैं IPS मृदुल? जिन्होंने फरार बदमाश पर रखा सिर्फ 25 पैसे का इनाम